{"_id":"677c27097ef6c444ef05588a","slug":"in-badminton-doon-defeated-rudraprayag-2-1-and-made-it-to-the-finals-dehradun-news-c-5-1-drn1030-587878-2025-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khel Mahakumbh: बैडमिंटन में चमका दून, रुद्रप्रयाग को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khel Mahakumbh: बैडमिंटन में चमका दून, रुद्रप्रयाग को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Tue, 07 Jan 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
युवा कौशल विकास केंद्र आमवाला में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालक वर्ग के एकल वर्ग में पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बैडमिंटन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ -2024 का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा, युवा कौशल विकास केंद्र आमवाला एवं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में ग्रुप-9 की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बैडमिंटन में देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Trending Videos
मिनी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं में वॉलीबाल में अंडर-23 वर्ग के पहले मुकाबले में नैनीताल ने अल्मोड़ा को 2-1 से, टिहरी ने हरिद्वार को 2-1 से, ऊधमसिंह नगर ने रुद्रप्रयाग को 3-0 से और पौड़ी ने उत्तरकाशी को 2-1 से हराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पौड़ी ने बागेश्वर को हराकर सेमीफाइनल में में अपना स्थान बनाया है। अंडर-14 बालक वर्ग में कबड्डी में पौड़ी ने बागेश्वर को 30-24 से, हरिद्वार ने चंपावत को 33-2 से, टिहरी ने पिथौरागढ़ को 19-14 से, नैनीताल ने चमोली को 32-27 से एवं ऊधमसिंह नगर ने रुद्रप्रयाग को 19-13 से हराया है।
वहीं युवा कौशल विकास केंद्र आमवाला में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालक वर्ग के एकल वर्ग में पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
उत्तराखंड: अब रोशनी से वन्यजीव नहीं होंगे परेशान, दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड रोड पर लगेगी खास लाइटें
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में देहरादून ने अल्मोड़ा को 28-1 से, दूसरे र्क्वाटर फाइनल मुकाबले में नैनीताल ने बागेश्वर को 24-23 से, ऊधमसिंह नगर ने चंपावत को 16-3 से और हरिद्वार ने टिहरी को 10-15 से मात दी है।
इसके अलावा अंडर-23 एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में रोहित कुमार पिथौरागढ़ ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि सशेन्द्र कश्यप नैनीताल और अरुण राणा चंपावत ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस दौरान युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के उप निदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक दीप्ति जोशी, प्रमोद चंद्र पाण्डेय, डीएन द्विवेदी, एनएन पाण्डेय, संजय रावत, आदिति मौर्य, रेखा, विपिन ढौंडियाल, सतीश भट्ट आदि मौजूद रहे। अभिषेक, सुनील सिंह, लोकेश, हर्षित चुफाल, दीपक कुमार एवं विकास आदि मौजूद रहे।