India Vs Pakistan: भारत-पाक मैच पर बोले हरीश रावत, पूरा देश आक्रोशित है, अब एक कड़ा संदेश देने की जरूरत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है। यह उन देशों के लिए भी एक संदेश होगा जो एक तरफ पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ डिनर करते हैं और दूसरी तरफ हमें अपना अच्छा दोस्त बताते हैं

विस्तार
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि लोग आक्रोशित हैं। पूरा भारत आक्रोशित है। हम प्रधानमंत्री से सहमत हैं कि खून और पानी, खून और खेल, खून और कूटनीति, खून और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान हमारी धरती पर रोज खून की होली खेलना चाहता है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, हम पाकिस्तान से किसी भी तरह के रिश्ते नहीं रख सकते।

India Vs Pakistan: देहरादून में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध, शिवसेना ने किया प्रदर्शन
एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है। यह उन देशों के लिए भी एक संदेश होगा जो एक तरफ पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ डिनर करते हैं और दूसरी तरफ हमें अपना अच्छा दोस्त बताते हैं, जो एक तरफ शंघाई सहयोग संगठन में हमारे साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई समूह का सह-अध्यक्ष बनाते हैं। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। यह संदेश वहां की जनता तक जाना चाहिए ताकि वे कहें कि भारत उनका भाई है...
#WATCH | On India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, former Uttarakhand CM and senior Congress leader Harish Rawat says, "People are agitated. Entire India is agitated. We agree with the PM that blood and water, blood and sports, blood and diplomacy, blood and trade can't go… pic.twitter.com/kBJVeQ2CdD
— ANI (@ANI) September 14, 2025