{"_id":"6963ba4a491276c30600fd7a","slug":"mathematics-is-the-key-to-logical-thinking-and-problem-solving-vikas-nagar-news-c-39-1-sdrn1026-128154-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: गणित तार्किक सोच और समस्या समाधान की कुंजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: गणित तार्किक सोच और समस्या समाधान की कुंजी
विज्ञापन
विज्ञापन
- डीपीएसजी सेलाकुई में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
सेलाकुई। डीपीएसजी में आर्यभट्ट प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम घोषित करने के साथ परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य क्रिस्टोफर बरबोजा ने कहा गणित विषय के साथ तार्किक सोच और समस्या समाधान की कुंजी है।
महान गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। देहरादून के 25 विद्यालयों के 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पांच श्रेणियों में विभाजित परीक्षा की प्रथम श्रेणी में सेंट पैट्रिक्स अकेडमी की श्रेयांसी रावत, द्वितीय श्रेणी में इसी विद्यालय के यशवर्धन मिश्रा, तृतीय श्रेणी में भी एकेडमी की विग्या वत्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार से चतुर्थ श्रेणी में सेंट जूड्स स्कूल की छात्रा अदिति चौकियाल और पंचम श्रेणी में द टॉन्स ब्रिज स्कूल के राजर्षि चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को इस दौरान नकद पुरस्कार व गणित की पुस्तक प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सेलाकुई। डीपीएसजी में आर्यभट्ट प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम घोषित करने के साथ परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य क्रिस्टोफर बरबोजा ने कहा गणित विषय के साथ तार्किक सोच और समस्या समाधान की कुंजी है।
महान गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। देहरादून के 25 विद्यालयों के 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पांच श्रेणियों में विभाजित परीक्षा की प्रथम श्रेणी में सेंट पैट्रिक्स अकेडमी की श्रेयांसी रावत, द्वितीय श्रेणी में इसी विद्यालय के यशवर्धन मिश्रा, तृतीय श्रेणी में भी एकेडमी की विग्या वत्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार से चतुर्थ श्रेणी में सेंट जूड्स स्कूल की छात्रा अदिति चौकियाल और पंचम श्रेणी में द टॉन्स ब्रिज स्कूल के राजर्षि चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को इस दौरान नकद पुरस्कार व गणित की पुस्तक प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।