{"_id":"64371113f6d419f07c024e27","slug":"md-ms-seats-increased-dehradun-news-c-5-drn1005-129472-2023-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Doon Medical College: स्त्री रोग विभाग में बढ़ीं एमडी-एमएस की सीटें, तीन साल का होगा कोर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Doon Medical College: स्त्री रोग विभाग में बढ़ीं एमडी-एमएस की सीटें, तीन साल का होगा कोर्स
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 13 Apr 2023 11:58 PM IST
विज्ञापन
सार
अब तक यहां पर एमडी-एमएस करने के लिए विभाग में सिर्फ दो सीट थीं। लेकिन अब कुल सात सीट हो गई हैं। ऐसे में कुल नौ सीटों पर एमडी- एमएस हो सकेगा।

दून मेडिकल कॉलेज
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
दून मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग में इस साल से एमडी-एमएस की सीटें बढ़ गई हैं। अब तक यहां पर एमडी-एमएस करने के लिए विभाग में सिर्फ दो सीट थीं। लेकिन अब कुल सात सीट हो गई हैं। ऐसे में कुल नौ सीटों पर एमडी- एमएस हो सकेगा। यह कोर्स तीन साल का होगा। यह जानकारी दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने दी।

Trending Videos
डॉ. सयाना ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग में सीटें बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने अप्लाई किया था। इसके बाद अस्पताल की व्यवस्था परखने के लिए दो महीने पहले नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम अस्पताल आई थी। जांच में अस्पताल की व्यवस्था, बेड, स्टाफ और अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद ही सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए कुल 150 सीटें हैं। वहीं, एमडी और एमएस की सीटों की संख्या कम ही है। ऐसे में एमबीबीएस से आगे की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों को मुश्किल होती थी।
सुरक्षित प्रसव को मिलेगा बढ़ावा
डॉ. सयाना ने बताया कि उत्तराखंड में स्त्री रोग विशेषज्ञों की कमी है। एमबीबीएस डॉक्टर से ही काम चलाया जाता है। लेकिन अब स्पेशिलिटी के तौर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ यहां पर कोर्स कर सकेंगे ऐसे में सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिलेगा।