सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun: 6.50 lakh swindler from professor caught pretending to be an army man and pretending to sell car on

Dehradun: प्रोफेसर से 6.50 लाख ठगने वाला दबोचा, खुद को आर्मी का जवान बताकर OLX पर कार बेचने का दिया था झांसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: देहरादून ब्यूरो Updated Mon, 01 May 2023 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार

सुहील कुमार निवासी हर्रावाला ने शिकायत में बताया था कि उन्होंने ओएलएक्स पर एक आल्टो कार देखी थी। पोस्ट पर दिए नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को सेना में हवलदार गोपाल कृष्ण शिखर बताया।

Dehradun: 6.50 lakh swindler from professor caught pretending to be an army man and pretending to sell car on
गिरफ्तारी - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक निजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से 6.50 लाख रुपये ठगने वाले मेवात के शातिर ठग को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। ठग ने खुद को आर्मी का जवान बताकर ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर यह ठगी की थी। आरोपी को गुरुग्राम हरियाणा से दबोचा गया है। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

loader
Trending Videos


एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि प्रोफेसर सुहील कुमार निवासी हर्रावाला ने शिकायत में बताया था कि उन्होंने ओएलएक्स पर एक आल्टो कार देखी थी। पोस्ट पर दिए नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को सेना में हवलदार गोपाल कृष्ण शिखर बताया। बताया था कि वह आगरा कैंट में तैनात है और उसका ट्रांसफर हो रहा है इसलिए वह अपनी कार बेचना चाहता है। दोनों के बीच 1.10 लाख रुपये में डील हो गई। ठग ने एडवांस में पांच हजार रुपये मांगे। यह रकम प्रोफेसर ने उसके खाते में जमा करा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद इंश्योरेंस रिन्यू कराने के लिए 16.50 हजार रुपये और ट्रांसपोर्ट के लिए 28.50 हजार रुपये अलग-अलग तारीख पर ठग ने अपने खाते में जमा करवाई। इसके बाद आरसी ट्रांसफर के नाम पर 50 हजार जमा करा लिए।

अलग-अलग बात के लिए उसने अपने खातों में कुल साढ़े छह लाख रुपये जमा करा लिए। शिकायत मिलने पर मोबाइल नंबर और खातों की जांच के आधार पर पुलिस मेवात तक पहुंच गई। एसटीएफ को पता चला कि ठगी करने वाला आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम आने वाला है। जिसके बाद एक सिनेमा हॉल के बाहर से एसटीएफ ने वसीम अकरम निवासी पथराली, मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चार मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड, पांच सिम और अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

14 नंबरों का इस्तेमाल कर ठग चुका दो हजार लोगों को आरोपी वसीम ने देशभर में इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है। इसके लिए वह 14 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर चुका है। इन नंबरों के खिलाफ देशभर में दो हजार से भी अधिक शिकायतें हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed