सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Migrant Panchayats to be held across the state to promote reverse migration

Dehradun News: रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में होंगी प्रवासी पंचायतें

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:54 PM IST
विज्ञापन
Migrant Panchayats to be held across the state to promote reverse migration
विज्ञापन
- अब तक प्रदेश में 6282 प्रवासी उत्तराखंडी अपने गांव लौटे
Trending Videos

- ग्रामीण आजीविका बढ़ाने के लिए सरकार कर रही ठोस प्रयास : धामी
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पलायन निवारण आयोग की बैठक
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में प्रवासी पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। इन पंचायतों में गांव लौटे प्रवासी उत्तराखंडियों की ओर से अपनाए गए स्वरोजगार व उनके अनुभव को साझा किया जाएगा, जिससे अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।
शुक्रवार को सीएम आवास में ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में पलायन की समस्या एक बड़ी चुनौती रही है। पिछले चार–पांच वर्षों में रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने की दिशा में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजीविका के साधन बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। स्वरोजगार के लिए प्रवासियों को बैंकों से ऋण लेने सब्सिडी दी जा रही है। इस प्रयास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में सचिव विनय शंकर पांडेय, धीराज गर्ब्याल, डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी, सी. रविशंकर, अपर सचिव अनुराधा पाल, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, चंद्र सिंह धर्मशक्तू, संतोष बडोनी, सुरेश जोशी, ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग के सदस्य अनिल सिंह शाही, दिनेश रावत, सुरेश सुयाल, राम प्रकाश पैन्यूली, रंजना रावत मौजूद रहे।
.......
प्रवासी पंचायतों व वेडिंग डेस्टीनेशन विकास पर विशेष बल
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यभर में प्रवासी पंचायतों का आयोजन कर देश व विदेश में कार्यरत प्रवासियों को आमंत्रित किया जाए। उन्हें राज्य सरकार की रिवर्स पलायन से जुड़ी पहलों की जानकारी देने के साथ उनके सुझाव भी प्राप्त किए जाएं। मुख्यमंत्री ने आयोग के सदस्यों से अन्य राज्यों में जाकर रिवर्स पलायन के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देने के साथ ही पलायन रोकने और रिवर्स पलायन से जुड़े नवाचारों का अध्ययन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि त्रियुगीनारायण की तर्ज पर राज्य के 25 नए स्थलों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाए। इन स्थलों में सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए लघु उद्योगों के संवर्धन पर भी बल दिया गया।
.....
रिवर्स पलायन की दिशा में उत्साहजनक परिणाम
ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एसएस नेगी ने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में अब रिवर्स पलायन का रुझान देखने को मिल रहा है। अब तक लगभग 6282 व्यक्ति वापस अपने गांव लौटे हैं। इनमें देश के भीतर और विदेशों से लौटे लोग भी शामिल हैं। अधिकतर लोग पर्यटन एवं लघु उद्योग के क्षेत्र में कार्यरत हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। गांव लौटने वालों में 2.7 प्रतिशत ओमान, चीन, दुबई, भूटान, जांबिया, सिंगापुर, सऊदी अरब, मॉरीशस, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान, कतर, नेपाल, कुवैत, कीनिया, मालदीव समेत अन्य देशों से आए। 75.9 प्रतिशत प्रवासी देश के विभिन्न राज्यों से गांव वापस आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed