{"_id":"694a45a3ea099ab2d701bea8","slug":"moment-of-pride-for-uttarakhand-sdrf-us-embassy-honored-them-for-their-outstanding-work-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: एसडीआरएफ के लिए गौरव का क्षण, उत्कृष्ट कार्यों के लिए अमेरिकी दूतावास ने किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: एसडीआरएफ के लिए गौरव का क्षण, उत्कृष्ट कार्यों के लिए अमेरिकी दूतावास ने किया सम्मानित
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:13 PM IST
सार
अमेरिकी दूतावास की ओर से एसडीआरएफ को उत्तराखंड में पर्यटन के दौरान कठिन एवं विषम परिस्थितियों में फंसे अमेरिकी पर्यटकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों के सरक्षित एवं सफल रेस्क्यू अभियानों के लिए सम्मान प्रदान किया गया है।
विज्ञापन
एसडीआरएफ को मिला सम्मान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड एसडीआरएफ को उत्कृष्ट कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है। सेनानायक अर्पण यदुवंशी के कुशल नेतृत्व में हो रहे कार्याें के लिए अमेरिकी दूतावास ने एसडीआरएफ को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
Chamoli: वन्यजीवों के हमलों का खतरा बढ़ा, जिले में अब 10 बजे से तीन बजे तक ही खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
चमोली जनपद के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रेकरों, बदरीनाथ में वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रैकर और गंगोत्री जैसे दुर्गम एवं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशनों का प्रभावी संचालन हो रहा है।
स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने ग्रहण किया। यह उपलब्धि भविष्य में एसडीआरएफ कार्मिकों के मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए उन्हें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

कमेंट
कमेंट X