सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   NIT Uttarakhand Srinagar Garhwal Seats increased in B.Tech and PhD courses Board of Governors Aproved

NIT Uttarakhand: एनआईटी में बीटेक और पीएचडी कोर्स में बढ़ी सीटें, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने दी हरी झंडी

संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर गढ़वाल Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 18 Jan 2024 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Uttarakhand News: जूनियर रिसर्च फेलोशिप और स्व-वित्तपोषित योजना के तहत पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश लेने वालों छात्रों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है ।

NIT Uttarakhand Srinagar Garhwal Seats increased in B.Tech and PhD courses Board of Governors Aproved
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर में बीटेक और पीएचडी कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मंजूरी मिली है। अगले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से बीटेक प्रोग्राम में छात्रों के वार्षिक प्रवेश की संख्या को 180 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है, जबकि पीएचडी प्रोग्राम के लिए इंस्टीट्यूट फेलोशिप के तहत सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है।

loader
Trending Videos


जूनियर रिसर्च फेलोशिप और स्व-वित्तपोषित योजना के तहत पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश लेने वालों छात्रों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। एनआईटी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए यह अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि बेसिक साइंसेज में स्नातकोत्तर प्रोग्राम शुरू करने की मंजूरी भी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की तरफ से मिल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शैक्षणिक सत्र 2024 -25 से गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों में स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत गैर आवासीय एमएससी प्रोग्राम शुरू करने की योजना है। शुरुआत में भौतिकी, रसायन और गणित के प्रत्येक विभाग में 20 छात्रों के प्रवेश के साथ एमएससी कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

UKSSSC: युवा हो जाएं तैयार...उत्तराखंड में निकली व्यायाम प्रशिक्षकों की भर्ती, जानिए कब से शुरू हो रहे आवेदन

एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। हालांकि सीयूईटी और जैम की परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश में वरीयता दी जाएगी। प्रो. अवस्थी ने कहा कि सीटों में वृद्धि से छात्रों को लाभ मिलने के साथ संस्थान की रैंकिंग में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि नए कोर्सेज को संचालित करने के लिए संस्थान में पर्याप्त संकाय सदस्य हैं।

संकाय सदस्यों और गैर संकाय सदस्यों के कुछ रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है और शीघ्र ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। तब तक के लिए जरूरत पड़ने पर संविदा पर संकाय सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।

कुलसचिव पद पर एचएम आजाद का चयन
एनआईटी निदेशक प्रो. अवस्थी ने कहा कि संस्थान के कुलसचिव पद के लिए हुए साक्षात्कार में डॉ. हरि मौल आजाद को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुलसचिव पद के लिए जारी विज्ञप्ति के सापेक्ष कुल प्राप्त 16 आवेदन में से 11 आवेदनों को योग्य पाया गया था, जिसमे से केवल पांच उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे।

साक्षात्कार के उपरांत चयन समिति की सिफारिश के आधार पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा डॉ. हरि मौल आजाद को एनआईटी उत्तराखंड के नए कुलसचिव के रूप में मंजूरी दे दी गई है। डॉ. आजाद को आधिकारिक रूप से इस बात की सूचना दे दी गई है और कुलसचिव पद के लिए ऑफर लैटर भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि डाॅ. आजाद वर्तमान में गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक हैं। डाॅ. आजाद ने बताया कि वे जल्द ही कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed