सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   PM Modi on a visit to Dehradun tomorrow, there should be no laxity in security, strict instructions issued

Dehradun: कल दून के दौरे पर पीएम मोदी, सुरक्षा में न हो कोई कोताही, पुलिस बल को कड़े निर्देश जारी

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 10 Sep 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिसबल को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय से तीन घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें और अपने प्रभारी से निर्देश लें।
 

PM Modi on a visit to Dehradun tomorrow, there should be no laxity in security, strict instructions issued
पुलिसबल को ब्रीफ करते अधिकारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। पुलिस बल को मौजूदा हालात में विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है। सुरक्षा चक्र में कहीं कोई कोई कोताही न हो, इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए।

loader
Trending Videos


अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र) राजीव स्वरूप और देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने एसडीआरएफ बटालियन में पुलिस बल की एक विस्तृत ब्रीफिंग ली। कहा, ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय से तीन घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें और अपने प्रभारी से निर्देश लें।
विज्ञापन
विज्ञापन


ड्यूटी स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की अच्छी तरह से जांच की जाए। सभी पुलिसकर्मियों को अपना पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड हमेशा साथ रखने के लिए कहा है। केवल अधिकृत व्यक्तियों और उनके वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ब्रीफिंग के बाद सभी सुरक्षा कर्मियों की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी पॉइंट्स का दौरा भी किया।

PM Modi Dehradun Visit: तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी, कल समीक्षा बैठक करेंगे प्रधानमंत्री

समूह में नहीं दिखेंगे पुलिस कर्मी
वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किसी एक स्थान पर जमा न हों। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित रहेगा। कोई भी पुलिसकर्मी बिना बताए अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेगा। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जौलीग्रांट के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जौलीग्रांट और उसके आसपास के इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एयरपोर्ट के पास स्थित ऊंची इमारतों, पानी की टंकियों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें गहन जांच कर रही हैं। इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की धर्मशालाओं, होटल, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर भी जांच अभियान चलाकर बाहरी व संदिग्धों के सत्यापन की कार्रवाई करने के निर्देश हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed