{"_id":"613d7d798ebc3e74e77fe555","slug":"pranav-pandya-girl-harassment-case-investigation-of-allegations-against-shantikunj-chief-dr-pranav-pandya-resumed","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरिद्वार: शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर लगे आरोपों की जांच दोबारा शुरू, युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरिद्वार: शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर लगे आरोपों की जांच दोबारा शुरू, युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sun, 12 Sep 2021 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
झारखंड की युवती ने पिछले साल शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म करने और उनकी पत्नी शैलबाला पर इस मामले में आरोप लगाए थे। युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

डॉ. प्रणव पांडया
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोबारा जांच शुरू कर दी है। महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी को जांच अधिकारी बनाया है।

Trending Videos
जांच में आरोपों से संबंधित सुबूत नहीं मिले
झारखंड की युवती ने पिछले साल शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म करने और उनकी पत्नी शैलबाला पर इस मामले में आरोप लगाए थे। युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा हरिद्वार ट्रांसफर होने पर महिला उपनिरीक्षक मीना आर्य को जांच सौंपी गई थी। जांच और गवाही में आरोपों से संबंधित सुबूत नहीं मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार पुलिस ने कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। कोर्ट ने जब पीड़िता से आपत्ति मांगी तो उसने भी मुकदमा आगे चलाने से इनकार कर दिया था, लेकिन सीजेएम कोर्ट ने बीते दिनों पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए दोबारा से जांच कराने के आदेश दिए थे।
न्यायालय ने नगर कोतवाली प्रभारी से तीन महीने के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोबारा जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोबार से जांच शुरू कर दी गई है। जांच महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी को सौंपी गई है।