{"_id":"64c81487a2c457b5d1005666","slug":"preparations-for-the-khel-mahakumbh-by-the-end-of-this-month-dehradun-news-c-5-drn1005-213315-2023-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: इस महीने के अंत तक खेल महाकुंभ कराने की तैयारी, खिलाड़ियों को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: इस महीने के अंत तक खेल महाकुंभ कराने की तैयारी, खिलाड़ियों को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Tue, 01 Aug 2023 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की जानी है।

खेल महाकुंभ
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
खेल विभाग इस बार अगस्त अंत तक खेल महाकुंभ कराने की तैयारी में जुट गया है। अभी तक यह आयोजन नवंबर में कराया जाता था। प्रदेशभर के खिलाड़ियों को हुनर दिखाने के लिए मंच उपलब्ध कराने के मकसद से होने वाले खेल महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में सोमवार को युवा कल्याण एवं खेल विभाग निदेशक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।

Trending Videos
Dehradun: ट्रेनों से दून आ रहे माल की निगरानी राम भरोसे, पार्सल रूम में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, सहायक निदेशक सुनील डोभाल, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।