{"_id":"6963b02c14e62b95060fdbc2","slug":"preparations-underway-to-send-proposal-for-rudrapur-and-pithoragarh-medical-colleges-to-nmc-dehradun-news-c-5-drn1043-876479-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: रुद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव एनएमसी को भेजने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: रुद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव एनएमसी को भेजने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
-सरकार ने इस साल दोनों मेडिकल कॉलेजों को संचालित करने का रखा है लक्ष्य
- प्रदेश में बढ़ेगी एमबीबीएस की 200 सीटें
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश में रुद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को संचालित करने के लिए प्रस्ताव राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को भेजने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने इस साल से दोनों मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। दोनों मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ेंगी।
वर्तमान में प्रदेश में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित है। इसमें देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार शामिल हैं। लगभग 670 करोड़ की लागत से रुद्रपुर व 760 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का काम 70 प्रतिशत हो गया है। मेडिकल कॉलेज के लिए 300 बेड का चिकित्सालय तैयार हो गया है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि रुद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज की अनुमति के लिए जल्द ही एनएमसी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद एनएमसी की टीम मेडिकल कॉलेजों में बुनियादी ढांचे, फैकल्टी की उपलब्धता का निरीक्षण करेगी। सरकार ने इसी शैक्षिक सत्र से दोनों मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि दो नए मेडिकल कॉलेजों से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ ही एमबीबीएस सीटें भी बढ़ेंगी।
Trending Videos
- प्रदेश में बढ़ेगी एमबीबीएस की 200 सीटें
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश में रुद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को संचालित करने के लिए प्रस्ताव राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को भेजने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने इस साल से दोनों मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। दोनों मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ेंगी।
वर्तमान में प्रदेश में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित है। इसमें देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार शामिल हैं। लगभग 670 करोड़ की लागत से रुद्रपुर व 760 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का काम 70 प्रतिशत हो गया है। मेडिकल कॉलेज के लिए 300 बेड का चिकित्सालय तैयार हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि रुद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज की अनुमति के लिए जल्द ही एनएमसी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद एनएमसी की टीम मेडिकल कॉलेजों में बुनियादी ढांचे, फैकल्टी की उपलब्धता का निरीक्षण करेगी। सरकार ने इसी शैक्षिक सत्र से दोनों मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि दो नए मेडिकल कॉलेजों से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ ही एमबीबीएस सीटें भी बढ़ेंगी।