President Dehradun Visit: ट्रैफिक पुलिस की फुल प्रूफ तैयारी, अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे
सीओ ट्रैफिक, टीआई और एसओ नेहरू कॉलोनी के साथ विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों का सघन मुआयना किया।
विस्तार
आगामी विशेष सत्र में राष्ट्रपति के आगमन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए पार्किंग की विशेष तैयारी है और सूचना प्रबंधन बेहतर किया जा रहा है।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बुधवार को सीओ ट्रैफिक, टीआई और एसओ नेहरू कॉलोनी के साथ विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों का सघन मुआयना किया। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया, राष्ट्रपति दौरे के दौरान आवागमन करने वाले राजकीय कर्मचारियों, अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विधानसभा के कर्मचारियों और सचिवालय के कर्मचारियों की सुविधा के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। इससे पार्किंग स्थलों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ और जाम को रोका जा सकेगा। इससे सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों की आवाजाही सुगम बनी रहेगी।
Uttarakhand: पेपर लीक मामला.. एसआईटी को मिला खालिद का आपराधिक इतिहास, मेरठ और दिल्ली तक जुड़े हैं तार
सूचना प्रबंधन पर विशेष ध्यान
एसपी सिंह ने बताया कि यातायात से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत सुरक्षा और सुविधा दोनों ही पहलुओं पर विशेष जोर है। दौरे के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी आपातकालीन या परिवर्तित स्थिति की सूचना त्वरित रूप से संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए सभी के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इस डिजिटल माध्यम का उपयोग कर पार्किंग स्थल में बदलाव, यातायात मार्ग परिवर्तन या किसी अन्य महत्वपूर्ण सूचना को तुरंत सभी तक पहुंचाया जा सकेगा। यातायात को व्यवस्थित करने और सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनके निर्धारित पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में सहायता करने के लिए फ्लेक्स और साइनेज लगाए जाएंगे, ताकि भ्रम की स्थिति न रहे।