{"_id":"62d460b7f2254324af4e9eb9","slug":"president-election-2022-70-mla-will-vote-in-uttarakhand-assembly-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"President Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज उत्तराखंड विधानसभा में 70 विधायक करेंगे मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
President Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज उत्तराखंड विधानसभा में 70 विधायक करेंगे मतदान
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 18 Jul 2022 02:04 AM IST
सार
उत्तराखंड में मतदान के लिए विधानसभा भवन देहरादून में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां पर प्रदेश के 70 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे।
विज्ञापन
राष्ट्रपति चुनाव 2022
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा भवन देहरादून में सोमवार को मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के सभी 70 विधायक मतदान के लिए अधिकृत हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा। निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक एलएच चांगसांग ने विधानसभा भवन में मतदान की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
Trending Videos
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। उत्तराखंड में मतदान के लिए विधानसभा भवन देहरादून में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां पर प्रदेश के 70 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mock Drill: राष्ट्रपति चुनाव से पहले विधायकों का प्रशिक्षण, सीएम ने कहा-एक-एक वोट अहम, सजगता से करें मतदान
इसमें भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय विधायक हैं। विधानसभा भवन के कक्ष संख्या 321 में मतदान की व्यवस्था की गई है। मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, वायरलैस सेट और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचक सदस्य अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे। वोट डालने के बाद कक्ष से बाहर आएंगे।
व्यवस्था का लिया जायजा
रविवार को निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात पर्यवेक्षक एलएच चांगसांग ने विधानसभा भवन में मतदान स्थल, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतदान व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान की तैयारियों की प्रशंसा की है। विधानसभा सचिव एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर मुकेश सिंघल ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।