{"_id":"6952e5ec8c9443eed7054169","slug":"purohit-cricket-academy-and-doon-ballooni-academy-reached-the-finals-dehradun-news-c-5-1-drn1031-867704-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: फाइनल में पहुंची पुरोहित क्रिकेट एकेडमी और दून बलूनी एकेडमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: फाइनल में पहुंची पुरोहित क्रिकेट एकेडमी और दून बलूनी एकेडमी
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार (सीएओएच) एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से स्वीकृत केएलसीएम की ओर से चल रही प्रथम गुरचरण दास तांगड़ी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पुरोहित क्रिकेट एकेडमी देहरादून और दून बलूनी एकेडमी देहरादून पहुंची। फाइनल 31 दिसंबर को खेला जाएगा।
सोमवार को दो सेमीफाइनल मैच अलग-अलग मैदानों पर खेले गए। इसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला केएलसीए ग्राउंड पर आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून और दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी देहरादून के बीच खेला गया। आरआर पाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए। टीम की ओर से हर्षवर्धन चौहान ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। दून बलूनी की ओर से चर्चित ने 4 विकेट, वीर सिंह ने 3 विकेट और अविरल भंडारी ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने 19.1 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया। तनिष्क मेहता ने नाबाद 51 रन, अंकित भंडारी ने 40 रन बनाए। चेतन चौधरी की ओर से चर्चित को मैन ऑफ द मैच, हर्षवर्धन चौहान को फाइटर ऑफ द मैच और वीर सिंह को इंप्रेसिव प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एचसीसी ग्राउंड जमालपुर में खेला गया। पुरोहित क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। वासु चौहान ने 70 रन, शान खैरोला ने 38 रन बनाए। महाराणा प्रताप की ओर से अर्श तमता ने 4 विकेट, अंशुमान ने 3 विकेट और रोहन नेगी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराणा प्रताप की टीम 31.4 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई। पुरोहित क्रिकेट अकादमी की ओर से परवेश ने 4 विकेट और कपिल सिंह ने 2 विकेट लिए। विनय सैनी और संजीव चौधरी की ओर से परवेश कुमार को मैन ऑफ द मैच, अंशुमान को फाइटर ऑफ द मैच व वासु चौहान को इंप्रेसिव प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को केएलसीए ग्राउंड पर खेला जाएगा।
Trending Videos
सोमवार को दो सेमीफाइनल मैच अलग-अलग मैदानों पर खेले गए। इसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला केएलसीए ग्राउंड पर आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून और दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी देहरादून के बीच खेला गया। आरआर पाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए। टीम की ओर से हर्षवर्धन चौहान ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। दून बलूनी की ओर से चर्चित ने 4 विकेट, वीर सिंह ने 3 विकेट और अविरल भंडारी ने 2 विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करते हुए दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने 19.1 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया। तनिष्क मेहता ने नाबाद 51 रन, अंकित भंडारी ने 40 रन बनाए। चेतन चौधरी की ओर से चर्चित को मैन ऑफ द मैच, हर्षवर्धन चौहान को फाइटर ऑफ द मैच और वीर सिंह को इंप्रेसिव प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एचसीसी ग्राउंड जमालपुर में खेला गया। पुरोहित क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। वासु चौहान ने 70 रन, शान खैरोला ने 38 रन बनाए। महाराणा प्रताप की ओर से अर्श तमता ने 4 विकेट, अंशुमान ने 3 विकेट और रोहन नेगी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराणा प्रताप की टीम 31.4 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई। पुरोहित क्रिकेट अकादमी की ओर से परवेश ने 4 विकेट और कपिल सिंह ने 2 विकेट लिए। विनय सैनी और संजीव चौधरी की ओर से परवेश कुमार को मैन ऑफ द मैच, अंशुमान को फाइटर ऑफ द मैच व वासु चौहान को इंप्रेसिव प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को केएलसीए ग्राउंड पर खेला जाएगा।

कमेंट
कमेंट X