{"_id":"617289addfacfa3d4434bc04","slug":"rishikesh-news-11-employees-climbed-on-overhead-water-tank-to-protest","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऋषिकेश: नौकरी से हटाए जाने के विरोध में ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ़े 11 कर्मचारी, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऋषिकेश: नौकरी से हटाए जाने के विरोध में ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ़े 11 कर्मचारी, मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 22 Oct 2021 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार
गीता भवन की फार्मेसी हरिद्वार के सिडकुल शिफ्ट हो गई थी। जिसके चलते फार्मेसी में तैनात 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था।

टैंक पर चढ़े कर्मचारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऋषिकेश में स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन की फार्मेसी से हटाए जाने से नाराज 11 कर्मचारी आश्रम परिसर में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। इनमें एक कर्मचारी का 10 वर्षीय बेटा भी शामिल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रही है।

Trending Videos
बता दें कि गीता भवन की फार्मेसी हरिद्वार के सिडकुल शिफ्ट हो गई थी। जिसके चलते फार्मेसी में तैनात 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। कर्मचारी पिछले दो साल से उनको वापस काम पर लेने की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को मनोरंजन पासवान, ललित पासवान, राम उत्तम पासवान, मानवराय, कमल राय, प्रमोद यादव, भोला यादव, विजेंद्र कुमार, बहादुर पासवान, ललित पासवान यहां आश्रम स्थित ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ़ गए। उन्हें टैंक पर चढ़ा देख वहां अफरा-तफरी मच गई।