नशे की लत ने बनाया चोर: चार दोस्तों ने गिरोह बनाया...पहले चुराते फिर मोडिफाई कर बेचते थे बाइक, अनपढ़ हैं चारों
Roorkee News: अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का खुलासा किया है इसमें शामिल चारों युवक नशे के आदी हैं। सचिन और मोनू ने नशा करने के लिए अपराध की दुनिया में उतरने की योजना बनाई थी।

विस्तार
रुड़की पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी 18 बाइकें भी बरामद की हैं। एक आरोपी फरार चल रहा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए चार दोस्तों ने पहले मिलकर एक गिरोह बनाया था। इसके बाद वह बाजार या अन्य जगह जाकर रेकी करते थे। रेकी करने के बाद बाइक चोरी को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं चारों बाइक का कलर और नंबर प्लेट भी बदल देते थे।

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने जिस अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का खुलासा किया है इसमें शामिल चारों युवक नशे के आदी हैं। सचिन और मोनू ने नशा करने के लिए अपराध की दुनिया में उतरने की योजना बनाई थी। इसके बाद सचिन और मोनू ने गौरव व अंकित को अपनी योजना में शामिल किया।
Roorkee: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार, एक फरार, 18 बाइकें भी बरामद
पुलिस के अनुसार, गौरव और सचिन भी नशे के आदी हैं। वह भी अपराध की दुनिया में आसानी से उतर गए। इसके बाद चारों अलग-अलग शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके में जाकर रेकी करते थे। इसके बाद एक युवक आसपास नजर रखता था और तीन बाइक चोरी कर मौके से फरार हो जाते थे।
इसके अलावा चोरी की बाइक बेचने से पहले वह उसका रंग बदलने के साथ ही फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। गिरोह के निशाने पर स्कूटी, बाइक और बुलेट सभी रहती थी। एसएसपी ने बताया कि चारों शातिर हैं और मिनटों में बाइक चोरी करके फरार हो जाते थे।
मोडिफाई करने के बाद बेचते थे बाइक, अनपढ़ हैं चारों
एसएसपी ने बताया कि चारों बाइक चोरी करने के बाद उसे मोडिफाई करते थे ताकि किसी को शक न हो सके की कि बाइक चोरी की है। इसके बाद जैसे दाम मिलते थे वैसे में ही बेच देते थे। इसके अलावा चारों अनपढ़ हैं और फरार आरोपी अंकित बाइक के पुर्जे भी अलग कर बेच देता था।