सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Roorkee News 18 people from three villages Hospitalized after eating kuttu atta

Roorkee: लक्सर में कुट्टू से बनी पूड़ी-पकौड़ी खाने से तीन गांवों के 18 लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

संवाद न्यूज एजेंसी, लक्सर(रुड़की) Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 31 Mar 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Roorkee News: लक्सर क्षेत्र में निरंजनपुर, कान्हावाली और खेड़ी कलां गांव में भी पांच परिवारों में व्रतियों ने कुट्टे के आटे का सेवन किया था। रात के समय इनमें से कुछ लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

Roorkee News 18 people from three villages Hospitalized after eating kuttu atta
कुट्टू के आटे के पकवान खाने से बीमार हुए लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देहरादून के बाद रुड़की के लक्सर में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ी खाने से तीन गांवों के 18 लोगों की हालत बिगड़ने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि देर रात फूड प्वाइजनिंग होने के बाद सभी को उल्टी, दस्त के साथ घबराहट की शिकायत होने लगी। कुछ समय तक परिवार के लोग घर में ही छोटा मोटा उपचार करते रहे, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के चलते रात बारह बजे के बाद लोग अस्पतालाें में पहुंचना शुरू हुए। सूचना पर स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। तीनों गांवों से आटे के सैंपल लिए गए हैं। आटा कहां से आया, इसे लेकर कड़ी जोड़ी जा रही है। वहीं सीएमओ ने अस्पतालों का दौरा कर मरीजों का हाल जाना। बताया कि फिलहाल सभी हालत खतरे से बाहर है।

loader
Trending Videos


रविवार को चैत्र नवरात्र का पहला व्रत था। शाम के समय कुट्टू के आटे की पूड़ी, पकौड़ी आदि बनाकर व्रती व्रत का पारायण करते हैं। लक्सर क्षेत्र में निरंजनपुर, कान्हावाली और खेड़ी कलां गांव में भी पांच परिवारों में व्रतियों ने कुट्टे के आटे का सेवन किया था। रात के समय इनमें से कुछ लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। लोगों को उल्टी, दस्त और घबराहट होने पर उनकी बिगड़ती तबीयत को देख परिजनों ने 18 लोगों को लक्सर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार आना शुरु हुआ। कुट्टू के आटे के सेवन से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, एसडीएम सौरभ असवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, सीओ नताशा सिंह अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। सीएमओ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि जानकारी में अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों ने कुट्टू के आटे के सेवन और इससे उल्टी होने की जानकारी दी है। यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


Dehradun: कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़े कई लोग, हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री

इन्हें कराया गया अस्पताल में भर्ती

ग्राम निरंजनपुर
वैभव ( 18 वर्ष )
वृंदा ( 14 वर्ष )
शालू ( 26 वर्ष )
वर्षा रानी ( 48 वर्ष )
सरोज ( 48 वर्ष )
रितिका ( 21 वर्ष )
रिया (18 साल )
गोल्डी( 17 वर्ष)
सुनील ( 48 वर्ष )

कान्हावाली
ज्योति ( 26 वर्ष )
राजीव ( 26 वर्ष )
बबीता ( 45 वर्ष )
कार्तिक( 21 वर्ष )
ऋतिक ( 18 वर्ष )
मेनिका ( 23 वर्ष )

ग्राम खेड़ी कलां
वैष्णवी ( 16 वर्ष )
अनिकेत( 12 वर्ष )
वंशिका( 14 वर्ष )

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed