{"_id":"69038ce605d94de99c01ead9","slug":"rudraprayag-two-year-old-objectionable-videos-from-hyderabad-was-made-viral-by-claiming-local-girl-11-booked-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag: हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर किया वायरल, 11 पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rudraprayag: हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर किया वायरल, 11 पर केस
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग             
                              Published by: अलका त्यागी       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 09:51 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                एक व्यक्ति ने शिकायद दर्ज कर बताया कि एक अश्लील वीडियो को उनकी बेटी का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि उस वीडियो से उनकी बेटी का कोई संबंध नहीं है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                                    - फोटो : Freepik 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
हैदराबाद से जुड़े दो साल पुराने अश्लील वीडियो को स्थानीय युवती का बताकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक दमकल कर्मी, छह नाबालिग और चार ग्रुप एडमिन हैं।
 
थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने 29 अगस्त को दो युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि एक अश्लील वीडियो को उनकी बेटी का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि उस वीडियो से उनकी बेटी का कोई संबंध नहीं है। विवेचना में नौ अन्य नाम भी सामने आए। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि उक्त वीडियो वर्ष 2023 का है और हैदराबाद से जुड़ा हुआ है। इसे बदनाम करने के उद्देश्य से गलत व्यक्ति का बताकर वायरल किया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            Dehradun: महिला पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, साथ ले जा रहे थे, रिश्तेदारों ने छुड़ाया, तीन पर केस दर्ज
पुलिस ने सभी 11 आरोपियों पर महिला का अपमान और निजता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। अधिकांश आरोपी स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। इस प्रकरण से पीड़ित परिवार को मानसिक व सामाजिक रूप से काफी प्रताड़ित होना पड़ा।
एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि आरोपी सुभांत निवासी ग्राम धरसाल, आदित्य सिंह निवासी ग्राम जयकंडी, गौरव निवासी ग्राम रायड़ी, हर्षु लाल निवासी ग्राम फलई और दमकल कर्मी भरत भंडारी निवासी ग्राम रायड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, अन्य छह नाबालिग हैं। आरोपियों में चार ग्रुप एडमिन हैं।