सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Sexual Assualt with Eight Year Old Boy after give Narcotic injection in Laksar

आठ साल के बच्चे को डरा धमकाकर खेत में ले गया युवक, नशीला इंजेक्शन देकर किया दुष्कर्म

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लक्सर(हरिद्वार) Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 11 Mar 2020 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार

  • आंगन में खेल रहा था बच्चा, बहला फुसलाकर ले गया युवक

Sexual Assualt with Eight Year Old Boy after give Narcotic injection in Laksar
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के हरिद्वार में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर के बाहर खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे को पड़ोस का ही एक युवक मुंह दबाकर खेत में ले गया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला।

loader
Trending Videos


बच्चे के साथी उसे लहूलुहान हालत में उसके घर ले गए। बच्चे ने होश में आने पर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति का आठ वर्षीय बच्चा सोमवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच पड़ोस का एक युवक वहां पहुंच गया। वह बच्चे का मुंह दबाकर उसे आबादी के निकट स्थित गन्ने के खेत में ले गया।

बच्चे का आरोप है कि इसके बाद उक्त युवक ने पहले चाकू से उसे डराया धमकाया। इसके बाद उसे नशीला इंजेक्शन लगा दिया। इससे बच्चा बेहोश हो गया। इसके बाद युवक ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद बच्चे के साथ खेल रहे उसके साथी उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गए।

उन्होंने बच्चे को बेहोशी की हालत में वहां से उठाया। इसके बाद परिजन बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए। होश में आने के बाद बच्चें ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर सुल्तानपुर चौकी पहुंचे।

बाद में परिजन उसे लेकर लक्सर कोतवाली गए, लेकिन होली का त्योहार होने के चलते कोतवाली में कोई भी अधिकारी नहीं मिला। परिजनों ने बुधवार को घटना की तहरीर लक्सर कोतवाली में दी। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बच्चे के साथ दुष्कर्म होने की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बच्चे का मेडिकल कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक घटना की बाबत उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed