{"_id":"69778e709a6fbde7b5096e22","slug":"shardiye-kanwar-mela-to-begin-on-february-2nd-haridwar-administration-starts-preparations-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शारदीय कांवड़ मेला दो फरवरी से: हरिद्वार में तैयारियां शुरू, मेला क्षेत्र छह जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शारदीय कांवड़ मेला दो फरवरी से: हरिद्वार में तैयारियां शुरू, मेला क्षेत्र छह जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 26 Jan 2026 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
दो फरवरी से शुरू हो रहे मेले के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित और सुखद बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी(फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
शारदीय कांवड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर एचआरडीए सभागार में संबंधित विभागों की बैठक हुई। एडीएम प्रशासन पीआर चौहान ने सभी विभागों को शारदीय कांवड़ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। बैठक में एडीएम ने बताया कि दो फरवरी से शुरू हो रहे मेले के दौरान श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित और सुखद बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी छोटी-बड़ी तैयारियां आपसी समन्वय से समय पर सुनिश्चित की जाएं। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सिंचाई विभाग को गौरीशंकर क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही यूपीसीएल और जल संस्थान को विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएचएआई के अभियंताओं को नजीबाबाद रोड पर मौजूद गड्ढों की मरम्मत कराने और हाईवे पर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हरिद्वार से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली और पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का संशोधित अध्यादेश लागू, जानिए क्या हुए नए प्रावधान
बीते वर्ष शारदीय कांवड़ मेले में लगभग 18 लाख कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंचे थे। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि की संभावना है। ऐसे में बैरागी कैंप स्थित होल्डिंग एरिया में भी सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बैठक में एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, सिंचाई विभाग के ईई ओमजी गुप्ता, लोनिवि ईई दीपक कुमार, यूपीसीएल ईई दीपक सैनी, एआरटीओ नेहा झा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन