{"_id":"697139bd56477f8286083ca4","slug":"shooters-from-dehradun-dominated-every-archery-event-dehradun-news-c-5-drn1037-884046-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: तीरंदाजी की हर स्पर्धा में छाए दून के निशानेबाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: तीरंदाजी की हर स्पर्धा में छाए दून के निशानेबाज
विज्ञापन
रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर
विज्ञापन
- सीएम चैंपियनशिप ट्रॉफी का हुआ समापन, विजेताओं को किया सम्मानित
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी का बुधवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन भी दून के एथलीट का जलवा रहा। तीरंदाजी की विभिन्न स्पर्धाओं में दून के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में तीरंदाजी इंडियन राउंड 40 मीटर, 30 मीटर, ओलंपिक राउंड, इंडियन राउंड, टीम इवेंट, ओलंपिक राउंड और रिकर्व 70 मीटर के मुकाबले खेले गए। इंडियन राउंड 40 मीटर के बालिका वर्ग में देहरादून की सानिया ने पहला, ज्योति ने दूसरा व हरिद्वार की दिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 30 मीटर बालक वर्ग में देहरादून के सुदामा कुमार व बालिका वर्ग में हरिद्वार की सानिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि ऊधमसिंह नगर के रुद्रप्रताप व हरिद्वार की दिया दूसरे और देहरादून के अक्षत शर्मा व अल्मोड़ा की तनुजा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ओलंपिक राउंड बालिका वर्ग में देहरादून की ज्योति ने पहला, दून की ही सानिया दूसरे और हरिद्वार की दिया तीसरे स्थान पर रहीं। इंडियन राउंड टीम इवेंट में देहरादून की सानिया, ज्योति अनिन्दिता व रिज्जवी की टीम ने बाजी मारी। जबकि अल्मोड़ा की तनुजा, चित्रांगदा व रंजिता की टीम दूसरे स्थान पर रही। ओलंपिक राउंड बालक वर्ग में हरिद्वार के युवराज चौहान व बालिका वर्ग में देहरादून की मानसी पहले स्थान पर रहीं। जबकि हरिद्वार के यश रावत व पौड़ी की अनन्या बिष्ट दूसरे और देहरादून के सत्यम वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
रिकर्व 70 मीटर बालक वर्ग में हरिद्वार के युवराज चौहान व बालिका वर्ग में पौड़ी की अनन्या बिष्ट ने जीत हासिल की। जबकि देहरादून के सत्यम वर्मा व दून की मानसी डुकलान दूसरे स्थान पर रहीं। समापन समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एनएन पांडेय व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी का बुधवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के आखिरी दिन भी दून के एथलीट का जलवा रहा। तीरंदाजी की विभिन्न स्पर्धाओं में दून के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में तीरंदाजी इंडियन राउंड 40 मीटर, 30 मीटर, ओलंपिक राउंड, इंडियन राउंड, टीम इवेंट, ओलंपिक राउंड और रिकर्व 70 मीटर के मुकाबले खेले गए। इंडियन राउंड 40 मीटर के बालिका वर्ग में देहरादून की सानिया ने पहला, ज्योति ने दूसरा व हरिद्वार की दिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 30 मीटर बालक वर्ग में देहरादून के सुदामा कुमार व बालिका वर्ग में हरिद्वार की सानिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि ऊधमसिंह नगर के रुद्रप्रताप व हरिद्वार की दिया दूसरे और देहरादून के अक्षत शर्मा व अल्मोड़ा की तनुजा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओलंपिक राउंड बालिका वर्ग में देहरादून की ज्योति ने पहला, दून की ही सानिया दूसरे और हरिद्वार की दिया तीसरे स्थान पर रहीं। इंडियन राउंड टीम इवेंट में देहरादून की सानिया, ज्योति अनिन्दिता व रिज्जवी की टीम ने बाजी मारी। जबकि अल्मोड़ा की तनुजा, चित्रांगदा व रंजिता की टीम दूसरे स्थान पर रही। ओलंपिक राउंड बालक वर्ग में हरिद्वार के युवराज चौहान व बालिका वर्ग में देहरादून की मानसी पहले स्थान पर रहीं। जबकि हरिद्वार के यश रावत व पौड़ी की अनन्या बिष्ट दूसरे और देहरादून के सत्यम वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
रिकर्व 70 मीटर बालक वर्ग में हरिद्वार के युवराज चौहान व बालिका वर्ग में पौड़ी की अनन्या बिष्ट ने जीत हासिल की। जबकि देहरादून के सत्यम वर्मा व दून की मानसी डुकलान दूसरे स्थान पर रहीं। समापन समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एनएन पांडेय व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X