{"_id":"695faf3365539df60a060e25","slug":"smart-city-bus-service-should-be-extended-to-kalsi-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-128063-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: कालसी तक संचालित हो स्मार्ट सिटी बस सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: कालसी तक संचालित हो स्मार्ट सिटी बस सेवा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कालसी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी बस सेवा की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कालसी तक करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में स्मार्ट सिटी बस सेवा के महाप्रबंधक को ज्ञापन भी भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है वर्तमान समय में देहरादून से सहसपुर होते हुए रुद्रपुर तक इलेक्ट्रिक बस का संचालन हो रहा है।
कालसी में तहसील मुख्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, बैंक आदि स्थित हैं जिनमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्रों, सरकारी व बैंक कर्मियों आदि का आना-जाना होता है। इसके अतिरिक्त व्यापारी, महिलाएं व युवतियां भी रोजाना विभिन्न कार्यों के सिलसिले में देहरादून के अलावा अन्य क्षेत्रों में आती जाती हैं। इलेक्ट्रिक बस का संचालन कालसी तक होने से क्षेत्र की जनता की आवाजाही आसान व सुविधा युक्त हो सकेगी। ज्ञापन में बस सेवा का संचालन तहसील मुख्यालय कालसी तक शीघ्र प्रारंभ कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन भेजने वालों में विधायक प्रतिनिधि श्याम दत्त वर्मा, ग्राम प्रधान पूजा, कृष्णा तोमर, सविता चौहान, अरुण चौहान, ध्वजवीर सिंह, अतर सिंह चौहान, गोपाल चौहान, चतर सिंह आदि शामिल हैं।
Trending Videos
कालसी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी बस सेवा की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कालसी तक करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में स्मार्ट सिटी बस सेवा के महाप्रबंधक को ज्ञापन भी भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है वर्तमान समय में देहरादून से सहसपुर होते हुए रुद्रपुर तक इलेक्ट्रिक बस का संचालन हो रहा है।
कालसी में तहसील मुख्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, बैंक आदि स्थित हैं जिनमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्रों, सरकारी व बैंक कर्मियों आदि का आना-जाना होता है। इसके अतिरिक्त व्यापारी, महिलाएं व युवतियां भी रोजाना विभिन्न कार्यों के सिलसिले में देहरादून के अलावा अन्य क्षेत्रों में आती जाती हैं। इलेक्ट्रिक बस का संचालन कालसी तक होने से क्षेत्र की जनता की आवाजाही आसान व सुविधा युक्त हो सकेगी। ज्ञापन में बस सेवा का संचालन तहसील मुख्यालय कालसी तक शीघ्र प्रारंभ कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन भेजने वालों में विधायक प्रतिनिधि श्याम दत्त वर्मा, ग्राम प्रधान पूजा, कृष्णा तोमर, सविता चौहान, अरुण चौहान, ध्वजवीर सिंह, अतर सिंह चौहान, गोपाल चौहान, चतर सिंह आदि शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन