{"_id":"69318a2a75e9a3b4cb0bd778","slug":"sunils-half-century-helped-secretariat-hurricanes-win-dehradun-news-c-5-drn1037-848891-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: सुनील की अर्धशतकीय पारी से सचिवालय हरिकेन की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: सुनील की अर्धशतकीय पारी से सचिवालय हरिकेन की जीत
विज्ञापन
विज्ञापन
- मोनाल कप में सुनील और नूर मोहम्मद बने जीत के हीरो
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मोनाल कप-2025 के पांचवें दिन दो मुकाबले खेले गए। इनमें सचिवालय हरिकेन और डेंजर ने अपने-अपने मैच जीत अगले दौर में प्रवेश किया। हरिकेन के लिए सुनील मेंदोला और डेंजर के लिए नूर मोहम्मद जीत के हीरो बने।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में चले रहे टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को दिन का पहला मैच हरिकेन और विंग्स के बीच खेला गया। हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। टीम के लिए सुनील मेंदोला ने शानदार 68 रनों की पारी खेली, जबकि दिवाकर पंत ने 40 रनों का योगदान दिया। विंग्स के लिए दिनेश, सुंदर और संजय जोशी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम 15 ओवरों में 93 के स्कोर पर सिमट गई और 103 रनों से मैच हार गई। हरिकेन के लिए दीपक डिमरी ने चार विकेट चटकाए। जबकि आशीष और ओमीश दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए सुनील को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, दिन का दूसरा मैच डेंजर और माइटी-11 के मध्य हुआ। डेंजर ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसार पर 169 रन बनाए। टीम के लिए नूर मोहम्मद ने 36 रन बनाए। माइटी-11 के अंकित और अंकुश ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए माइटी-11 की टीम 139 रन ही बना सकी और 30 रन से मैच हार गई। टीम के लिए यश ने 53 रन बनाए। डेंजर के नूर और नीरज ने दो-दो विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के जिए नूर मोहम्मद मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मोनाल कप-2025 के पांचवें दिन दो मुकाबले खेले गए। इनमें सचिवालय हरिकेन और डेंजर ने अपने-अपने मैच जीत अगले दौर में प्रवेश किया। हरिकेन के लिए सुनील मेंदोला और डेंजर के लिए नूर मोहम्मद जीत के हीरो बने।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में चले रहे टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को दिन का पहला मैच हरिकेन और विंग्स के बीच खेला गया। हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। टीम के लिए सुनील मेंदोला ने शानदार 68 रनों की पारी खेली, जबकि दिवाकर पंत ने 40 रनों का योगदान दिया। विंग्स के लिए दिनेश, सुंदर और संजय जोशी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम 15 ओवरों में 93 के स्कोर पर सिमट गई और 103 रनों से मैच हार गई। हरिकेन के लिए दीपक डिमरी ने चार विकेट चटकाए। जबकि आशीष और ओमीश दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए सुनील को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, दिन का दूसरा मैच डेंजर और माइटी-11 के मध्य हुआ। डेंजर ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसार पर 169 रन बनाए। टीम के लिए नूर मोहम्मद ने 36 रन बनाए। माइटी-11 के अंकित और अंकुश ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए माइटी-11 की टीम 139 रन ही बना सकी और 30 रन से मैच हार गई। टीम के लिए यश ने 53 रन बनाए। डेंजर के नूर और नीरज ने दो-दो विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के जिए नूर मोहम्मद मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन