{"_id":"68c68b0b3c7c7e5d050685d6","slug":"teachers-across-the-state-offered-prayers-for-the-direct-recruitment-rules-for-principals-dehradun-news-c-5-1-drn1044-787957-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: प्रदेश भर में शिक्षको ने किया प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: प्रदेश भर में शिक्षको ने किया प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
प्रदेश भर में शिक्षको ने किया प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण
17 सितंबर को ढोल दमाऊ के साथ करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षको ने प्रदेश भर में प्रधानाचार्य के पदों के लिए विभागीय सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया। वही, 17 सितंबर को शिक्षक ढोल दमाऊ के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान के मुताबिक पदोन्नति में देरी की वजह से शिक्षक एक ही पद से सेवानिवृत हो रहे हैं। वहीं, अन्य विभागों में कर्मचारियों के तबादले हुए जबकि शिक्षा विभाग को छोड़ दिया गया। जबकि विभाग में कई शिक्षक 20 से 25 साल से दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयो में कार्यरत है। विभाग में शिक्षक हितों की लगातार अनदेखी हो रही है, इससे शिक्षकों में नाराजगी है। नाराज शिक्षकों ने विभिन्न नदियों और तटों पर प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया। शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जब तक उनकी न्यायोचित मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक असहयोग आन्दोलन जारी रहेगा। नदी घाटों पर तर्पण देने वालों में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्युली, मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री डॉ हेमंत पैन्युली, डॉ बुद्धि भट्ट, लक्ष्मण सजवाण, कुलदीप कंडारी, अर्जुन पंवार, चंडी नौटियाल, अरविंद कोठियाल, ममराज चौहान, संजय मंमगांई, अनिल कुकरेती आदि शामिल रहे।
-----
घाटों पर नियमावली की प्रतिया की विसर्जित
देहरादून। शिक्षको ने विभिन्न घाटों पर सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण देकर प्रतियाँ माँ गंगा एवं विभिन्न घाटों पर विसर्जित की ।
17 सितंबर को ढोल दमाऊ के साथ करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षको ने प्रदेश भर में प्रधानाचार्य के पदों के लिए विभागीय सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया। वही, 17 सितंबर को शिक्षक ढोल दमाऊ के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान के मुताबिक पदोन्नति में देरी की वजह से शिक्षक एक ही पद से सेवानिवृत हो रहे हैं। वहीं, अन्य विभागों में कर्मचारियों के तबादले हुए जबकि शिक्षा विभाग को छोड़ दिया गया। जबकि विभाग में कई शिक्षक 20 से 25 साल से दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयो में कार्यरत है। विभाग में शिक्षक हितों की लगातार अनदेखी हो रही है, इससे शिक्षकों में नाराजगी है। नाराज शिक्षकों ने विभिन्न नदियों और तटों पर प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया। शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जब तक उनकी न्यायोचित मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक असहयोग आन्दोलन जारी रहेगा। नदी घाटों पर तर्पण देने वालों में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्युली, मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री डॉ हेमंत पैन्युली, डॉ बुद्धि भट्ट, लक्ष्मण सजवाण, कुलदीप कंडारी, अर्जुन पंवार, चंडी नौटियाल, अरविंद कोठियाल, ममराज चौहान, संजय मंमगांई, अनिल कुकरेती आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
-----
घाटों पर नियमावली की प्रतिया की विसर्जित
देहरादून। शिक्षको ने विभिन्न घाटों पर सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण देकर प्रतियाँ माँ गंगा एवं विभिन्न घाटों पर विसर्जित की ।