{"_id":"697b44c0dadd5895b80f039f","slug":"tehri-news-people-are-thrilled-to-see-stunts-performed-by-paragliders-in-the-sky-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri: पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता, आसमान में पैराग्लाइडरों के करतब देखकर रोमांचित हो रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri: पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता, आसमान में पैराग्लाइडरों के करतब देखकर रोमांचित हो रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Tehri News: प्रतियोगिता में भारत सहित 11 देशों के 57 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 30 जनवरी 2026 को होगा।
पैराग्लाइडिंग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पर्यटन विकास परिषद की ओर से कोटीकॉलोनी में आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में पैराग्लाइड हवा में खूब करतब दिखा रहे हैं।
Trending Videos
पैराग्लाइडर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत कुठ्ठा और टिहरी जिले के प्रतापनगर से टेकऑफ कर टिहरी बांध की झील किनारे कोटीकॉलोनी में लैंडिंग कर रहे हैं। 27 जनवरी से आयोजित पैराग्लाइडर प्रतियोगिता का समापन 30 जनवरी 2026 को होगा। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: एलयूसीसी घोटाला: पीड़ितों की शिकायतों और दावों के लिए बनेगा एकीकृत पोर्टल, सीबीआई कर रही है जांच
प्रतियोगिता में भारत सहित 11 देशों के 57 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। हवा में पैराग्लाइडरों के करतब देखने के लिए कोटीकॉलोनी और कुठ्ठा और प्रतापनगर के नजदीकी गांवों के अधिकतर लोगों की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं।

कमेंट
कमेंट X