{"_id":"69283729a31f6a04440d93b6","slug":"the-role-of-the-public-is-important-in-controlling-crime-ig-dehradun-news-c-35-1-hrd1011-141393-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका अहम : आईजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका अहम : आईजी
विज्ञापन
विज्ञापन
धनौरी। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने शिरकत की।
आईजी ने कहा कि अपराध रोकने में नागरिकों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। पुलिस अकेली अपराध समाप्त नहीं कर सकती, बल्कि समाज और पुलिस के बीच मजबूत सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से साइबर अपराध, नशे, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और असामाजिक गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग यदि जागरूक होकर आगे आए, तो समाज काफी हद तक अपराधमुक्त हो सकता है।
महाविद्यालय की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि अपराध नियंत्रण केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का विषय है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. अजयवीर पुंडीर ने छात्रों को कानून और न्याय व्यवस्था के व्यवहारिक पक्ष से अवगत कराया। आरएसएस के पूर्व कार्यवाह अंकित कुमार ने कहा कि सजग नागरिकता ही अपराधियों के मनोबल को कम करती है। प्राचार्य डॉ.योगेश कुमार ने भी विचार रखे। इस दौरान सीओ नरेंद्र पंत, एसओ रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
आईजी ने कहा कि अपराध रोकने में नागरिकों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। पुलिस अकेली अपराध समाप्त नहीं कर सकती, बल्कि समाज और पुलिस के बीच मजबूत सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से साइबर अपराध, नशे, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और असामाजिक गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग यदि जागरूक होकर आगे आए, तो समाज काफी हद तक अपराधमुक्त हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाविद्यालय की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि अपराध नियंत्रण केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का विषय है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. अजयवीर पुंडीर ने छात्रों को कानून और न्याय व्यवस्था के व्यवहारिक पक्ष से अवगत कराया। आरएसएस के पूर्व कार्यवाह अंकित कुमार ने कहा कि सजग नागरिकता ही अपराधियों के मनोबल को कम करती है। प्राचार्य डॉ.योगेश कुमार ने भी विचार रखे। इस दौरान सीओ नरेंद्र पंत, एसओ रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।