{"_id":"694804ca39a2be4b1b0bc3e3","slug":"there-will-be-special-meetings-and-seminars-in-every-district-on-veer-bal-diwas-dehradun-news-c-5-hld1006-861573-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: वीर बाल दिवस पर हर जिले में विशेष सभा और संगोष्ठी होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: वीर बाल दिवस पर हर जिले में विशेष सभा और संगोष्ठी होगी
विज्ञापन
विज्ञापन
- भाजपा दिवस को व्यापक जनसहभागिता के साथ मनाएगी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को व्यापक जनसहभागिता के साथ मनाएगी। कार्यक्रम के लिए प्रदेश महामंत्री दीप्ति भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदेश और जिला टोलियों का गठन किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को याद करते हैं। छोटी सी आयु में ही वे अपने विश्वास और सिद्धांतों पर अडिग रहे और अपने साहस से पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनका बलिदान और वीरता तथा अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हम माता गुजरी और गुरु गोविंद सिंह जी की बहादुरी को भी याद करते हैं। वे सदैव हमें अधिक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने टीम का गठन किया है। जिसे प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत और सह संयोजक गुरविंदर सिंह चंडोक और बलजीत सोनी को दी गई है। वीर बाल दिवस के अंतर्गत हर जिले में एक विशेष सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा। विद्यालयों, महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण करना और प्रत्येक जिले में प्रभात फेरी का आयोजन होगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर पर प्रदर्शनी लगाकर साहित्य वितरण भी किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को व्यापक जनसहभागिता के साथ मनाएगी। कार्यक्रम के लिए प्रदेश महामंत्री दीप्ति भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदेश और जिला टोलियों का गठन किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को याद करते हैं। छोटी सी आयु में ही वे अपने विश्वास और सिद्धांतों पर अडिग रहे और अपने साहस से पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनका बलिदान और वीरता तथा अपने मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हम माता गुजरी और गुरु गोविंद सिंह जी की बहादुरी को भी याद करते हैं। वे सदैव हमें अधिक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने टीम का गठन किया है। जिसे प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत और सह संयोजक गुरविंदर सिंह चंडोक और बलजीत सोनी को दी गई है। वीर बाल दिवस के अंतर्गत हर जिले में एक विशेष सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा। विद्यालयों, महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण करना और प्रत्येक जिले में प्रभात फेरी का आयोजन होगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर पर प्रदर्शनी लगाकर साहित्य वितरण भी किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X