Dehradun: पूर्व विधायक चैंपियन का बेटा पुलिस के सामने नहीं हुआ पेश, वीडियो कांफ्रेंस से दर्ज हो सकते हैं बयान
मामला पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोर्धन के साथ मारपीट और लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाने से जुड़ा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
विस्तार
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का बेटा दिव्य प्रताप सिंह आज भी राजपुर पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। पुलिस में उसे तीन दिन में अपने बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया था जिसका आज आखिरी दिन है। लेकिन वो देर शाम तक भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ। दिव्य ने पुलिस से संपर्क कर कहा है कि वह रात तक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने बयान दर्ज करवा सकता है।
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: चैंपियन के कार चालक की जानकारी होगी तलब, ओवरस्पीडिंग के चालान लंबित होने पर आरटीओ सख्त
ये है पूरा मामला
बता दें कि मामला पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोर्धन के साथ मारपीट और लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाने से जुड़ा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।राजपुर में दर्ज इस मामले में जांच अधिकारी ने आरोपी दिव्य प्रताप सिंह से पूछताछ के लिए सवालों की एक सूची तैयार कर ली है। ये सवाल मुख्य रूप से सीसीटीवी फुटेज में दिख रही घटनाक्रम की पुष्टि और दिव्य प्रताप के बयान लेने पर केंद्रित हैं।
अपने लाइसेंसी हथियार दिखाकर पीड़ित को डराने-धमकाने और आतंकित करने के आरोपों पर बयान लिया जाएगा, जिसके साक्ष्य विवेचना में पाए गए हैं। विवेचना के दौरान मुकदमे में जोड़ी गई धाराओं के संबंध में भी पूछताछ होगी।