सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand News laborers create and viralize Lion AI-generated video for Denied leave

'बब्बर शेर' ने उड़ाई नींद: छुट्टी नहीं मिली तो मजदूरों ने AI से वीडियो बनाकर कर दी वायरल, सकते में वन विभाग

संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश/यमकेश्वर Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 11 Jan 2026 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार

यमकेश्वर विकासखंड के माला गांव में हाल ही में बब्बर शेर दिखने का दावा किया गया था। बताया जा रहा था कि गांव में स्थित पतंजलि के धन्वंतरि धाम में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों ने बब्बर शेर को देखा है। जब जांच पड़ताल की गई तो वीडियो एआई से बनाया गया पाया गया।

Uttarakhand News laborers create and viralize Lion AI-generated video for Denied leave
शेर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ठेकेदार ने श्रमिकों को छुट्टी नहीं दी तो मजदूरों ने एआई से बब्बर शेर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं किसी ने पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसे वायरल कर दिया जिससे वन विभाग भी सकते में आ गया। जांच में पता चला कि काम से छुट्टी न मिलने पर मजदूर ने यह कारनामा किया था। ऐसे में एआई बब्बर शेर को ढूंढने के लिए वन विभाग सवालों के जंगल में भटकता रहा।

Trending Videos


यमकेश्वर के माला गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब धन्वंतरी धाम में बब्बर शेर दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखते ही लोग घरों में दुबक गए, मोबाइल कैमरे चालू हो गए और जंगल से लेकर गांव तक शेर आया... शेर आया... की चर्चाएं शुरू हो गईं। मजेदार बात यह रही कि वीडियो इतना असली लग रहा था कि खुद ठेकेदार भी उसे देखकर दंग रह गया और गांव में शेर आने की पुष्टि तक कर दी। डर का ऐसा माहौल बना कि काम कर रहे श्रमिकों ने कुछ दिन के लिए घर लौटने की बात कह दी। नतीजा ये रहा कि काम पूरी तरह ठप, इधर वायरल वीडियो ने वन विभाग की नींद भी उड़ा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारी माथा खुजाते रहे कि बब्बर शेर इस इलाके में पाया ही नहीं जाता, वह आखिर धन्वंतरी धाम कैसे पहुंच गया। सवालों के जंगल में वन विभाग भटकता रहा। शनिवार को जब लालढांग रेंज और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीमें मौके पर पहुंचीं और श्रमिकों से पूछताछ की गई, तो शेर की दहाड़ की सच्चाई सामने आई। पता चला कि न शेर आया था, न जंगल हिला था, बस मजदूरों को छुट्टी नहीं मिल रही थी।

Nainital: धानाचूली में तेंदुए के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों में वन विभाग के लिए गुस्सा

दरअसल, श्रमिकों ने ठेकेदार से छुट्टी मांगी, लेकिन जब छुट्टी नहीं मिली तो एक मजदूर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से शेर की फोटो, वीडियो बना डाली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। फिर क्या था, एआई का शेर पूरे गांव में दहशत मचाने लगा।

अब हालात यह हैं कि शेर गायब है, जंगल शांत है और वन विभाग राहत की सांस ले रहा है। वहीं, अब आज के दौर में छुट्टी पाने के लिए लोग बीमारी नहीं, बल्कि एआई से शेर बना रहे हैं। मामले की जांच के लिए टीम भेजी गई थी। पता चला कि काम से छुट्टी न मिलने पर मजदूर ने फर्जी फोटो वायरल किया था।
- सुधीर कुमार, एसडीओ, लैंसडौन वन प्रभाग।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed