{"_id":"66cae5290a5d3bf22706063d","slug":"uttarakhand-news-leopard-entered-in-cowshed-in-pipli-village-near-new-tehri-2024-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: टिहरी के पिपली गांव की गौशाला में घुसा गुलदार, लोगों ने दरवाजा किया बंद, देखने को लगी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: टिहरी के पिपली गांव की गौशाला में घुसा गुलदार, लोगों ने दरवाजा किया बंद, देखने को लगी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 25 Aug 2024 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand News: गुलदार गौशाला के अंदर घुस गया और भैंस बाहर आ गई। फिर उसने गांव के अन्य लोगों को बुलाया। लोगों ने गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को गौशाला के अंदर बंद कर दिया।

टिहरी में गुलदार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप पिपली गांव की एक गौशाला में सुबह गुलदार घुस गया। ग्रामीण ने साहस दिखाते हुए गुलदार को गोशाला के अंदर बंद कर दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए रेस्क्यू चलाया।

Trending Videos
दोपहर दो बजे कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरें में कैद किया गया। रेंजर आशीष डिमरी ने बताया कि गुलदार की उम्र चार साल के लगभग होगी। गुलदार पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसे रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, पिपली गांव की गीता नेगी ने बताया वह सुबह छह बजे गौशाला में भैंस को चारा देने आई थी। इसी दौरान गौशाला में गुलदार दिखा तो वह वापस चली गई। फिर नौ बजे जब दोबारा आई तो गुलदार गौशाला के अंदर घुस गया और भैंस बाहर आ गई। फिर उसने गांव के अन्य लोगों को बुलाया। लोगों ने गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को गौशाला के अंदर बंद कर दिया।
Uttarakhand Weather: कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, यमुनोत्री हाईवे समेत 146 मार्ग बंद
सूचना पर 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गुलदार को पिंजरे में कैद करने का प्रयास किया जा रहा है। गांव के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह गांव में दो गुलदार दिखाई दिए थे। एक भाग गया है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहाैल है।