{"_id":"6626409ad3459687390080d1","slug":"uttarakhand-news-paragliding-accuracy-cup-2024-begins-near-tehri-lake-show-tricks-2024-04-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: टिहरी में पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप का आगाज, करतब दिखाने पहुंचे 15 राज्यों के 72 खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: टिहरी में पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप का आगाज, करतब दिखाने पहुंचे 15 राज्यों के 72 खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 22 Apr 2024 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Paragliding Accuracy Cup 2024: प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार रुपये की धनराशि और ट्रॉफी दी जाएगी।

पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप 2024 प्रतियोगिता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की पहल पर टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में आज से चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप 2024 का रंगारंग आगाज हो गया है। इसमें देश-विदेश के पैराग्लाइडर दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों के 72 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उनमें 64 पुरुष और आठ महिला शामिल हैं

Trending Videos
टिहरी झील को बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटन विभाग यहां साहसिक खेलों की गतिविधियां करवा रहा है। 2023 नवंबर में प्रतापनगर से टिहरी के कोटी कॉलोनी तक एक्रो फेस्टिवल कराया गया था, जिसमें देश-विदेश के 300 से अधिक पैराग्लाइडर उड़ान भरकर हवा में करतब दिखाए थे। इसके अलावा पिछले एक साल से उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chardham Yatra 2024: तीर्थयात्रियों के पंजीकरण में टूट रहा रिकॉर्ड, सात दिनों में 12.48 लाख पहुंचा आंकड़ा
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार रुपये की धनराशि और ट्रॉफी दी जाएगी।