{"_id":"6720c2f11c1654463407981b","slug":"uttarakhand-news-youth-drowned-in-tehri-lake-sdrf-engaged-in-search-2024-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: दोस्तों के साथ नहाते समय टिहरी बांध की झील में डूबा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: दोस्तों के साथ नहाते समय टिहरी बांध की झील में डूबा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 29 Oct 2024 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand News: तीन दोस्तों के साथ नाहने के लिए युवक घर से निकला था। अपराह्न एक बजे के लगभग वह नाहते वक्त झील में डूब गया।

- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टिहरी बांध की झील में मंगलवार को तीन दोस्तों के साथ नाहते समय एक युवक डूब गया। उसकी तलाशी के लिए एसडीआरएफ और पुलिस रेक्सयू अभियान चला रही है, लेकिन घटना के चार घंटे बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।

Trending Videos
जड़गी गांव निवासी प्रताप सिंह चौहान का बेटा हिमांशु चौहान (20) अपने तीन दोस्तों के साथ नाहने के लिए पूर्वाह्न 11.30 बजे घर से निकला था। अपराह्न एक बजे के लगभग वह नाहते वक्त झील में डूब गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Haridwar News: गंगा की शाखाओं में जिसने डाली गंदगी उसी साफ कराएगा विभाग
उसके साथ गए तीन अन्य दोस्तों की सूचना पर गांव के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि झील में डूबे युवक की तलाश चल रही है। वह 12 वीं कक्षा इंटर कॉलेज कॉलेज ओखलाखाल में पढ़ाई करता है।