सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Tehri News Cyber fraudster who cheated 18 lakh arrested from Jharkhand

Tehri: 18 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग झारखंड से गिरफ्तार, कनाडा से गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगे थे पैसे

संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 09 Apr 2025 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Tehri Crime News: 16 अगस्त 2024 को बंगलों की कांडी निवासी पवित्रा देवी ने कैंपटी पुलिस थाने में 18 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच शुरू हुई। 

Uttarakhand Tehri News Cyber fraudster who cheated 18 lakh arrested from Jharkhand
ठग गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टिहरी पुलिस ने 18 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कार, कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक बुक, ज्वेलरी और नकदी सहित कुल 35 लाख रुपये का समान बरामद किया गया है। आरोपी को सीजेएम न्यायालय धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया है।

loader
Trending Videos


 एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि 16 अगस्त 2024 को बंगलों की कांडी निवासी पवित्रा देवी ने कैंपटी पुलिस थाने में 18 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद चार जून 2024 को अभियुक्त मनीष चौधरी नाम के व्यक्ति ने अपने आप को कनाडा निवासी बताते हुए बातचीत की। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाने के बाद ठग मनीष ने महिला को गिफ्ट का लालच देकर सोने की ज्वेलरी भेजने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन


25 जून को साइबर ठग ने महिला को फोन कर खुद को मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका 38 लाख रुपये का पार्सल आया है, कस्टम फीस के नाम पर ठग ने महिला से बैंक खातों में पैसे जमा करवाए। 16 सितंबर 2024 को प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक नदीम अतहर को जांच सौंपी। कई जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बीते छह अप्रैल को मुख्य आरोपी पप्पू कुमार साव (35) निवासी भूल्ली बस्ती नवाडीह थाना व जिला धनबाद झारखंड को गिरफ्तार कर दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को सीजेएम न्यायालय धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया है।

Haridwar: महिला पटवारी का सहायक 4500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के नाम पर मांगे थे रुपये

पाकिस्तान से मिलते थे निर्देश

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़ा हुआ है। जिसके मुख्य हैंडलर पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से इसको निर्देश देते थे। अभियुक्त ने बताया कि ठगी गई रकम का 91 प्रतिशत पैसा विदेश हैंडलर के बताए खाते में जमा कराते हैं, तीन प्रतिशत अभियुक्त को मिलता है, जबकि अकाउंड और मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले को छह प्रतिशत मिलता है। बताया कि वह प्रतिदिन तीन-चार लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करता था। पुलिस टीम में निरीक्षक नदीम अतहर, सीआईयू उप निरीक्षक ओमकांत भूषण, विकास सैनी और अजयवीर सैनी आदि शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed