सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarkashi Helicopter Crash AAIB released investigation report this reason of the accident came to light

Helicopter Crash: उत्तरकाशी विमान हादसे पर AAIB ने जारी की जांच रिपोर्ट, हादसे की ये वजह आई सामने

अमर उजाला नेटवर्क, उत्तराखंड Published by: अलका त्यागी Updated Sun, 20 Jul 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार

Uttarakhand Helicopter Crash:  गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर आठ मई को गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । इस घटना में पांच महिलाओं समेत 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

Uttarkashi Helicopter Crash AAIB released investigation report this reason of the accident came to light
उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी(फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो(एएआईबी) ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगनानी में हुए विमान हादसे को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। हादसे में छह लोगों की जान गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पायलट ने उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। लैंडिंग के दौरान मुख्य रोटर सड़क के किनारे चल रही एक ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गया, जिससे दुर्घटना हुई। 

loader
Trending Videos


हालांकि इसको लेकर जब उत्तरकाशी जिला प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी रिपोर्ट की जानकारी से इंकार कर दिया।

Rudraprayag: गुलदार का खौफ...जखोली किरोड़ा में समूह में स्कूल से घर भेजे जा रहे बच्चे, क्यूआरटी टीम की तैनाती

विज्ञापन
विज्ञापन

हेलिकॉप्टर के हो गए थे दो टुकड़े

हादसा इतना भयानक था कि विमान के गिरते ही उसके दो टुकड़े हो गए। उसमें सवार पांच लोग पहले ही बाहर छिटक गए थे। उसमें से भी दो शवों की स्थिति बहुत बुरी थी। लेकिन दो शव हेलीकॉप्टर के अंदर ही फंसे गए थे। उन्हें निकालने के लिए अभियान दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कटर के माध्यम हेली को काटा गया। उसके बाद वह शव बाहर निकाले गए। वहीं खाई में खड़ी चट्टान होने के कारण अभियान में मुश्किल आई। 

इनकी गई थी जान 


1. काला सोनी (एफ) 61, मुंबई  
2. विजया रेड्डी (एफ) 57, मुंबई 
3. रुचि अग्रवाल (एफ) 56, मुंबई
 4. राधा अग्रवाल (एफ) 79, यूपी
 5. वेदवती कुमारी 48, एपी(एफ)   आंध्र प्रदेश।
 6. रॉबिन सिंह (एम) 60, गुजरात - पायलट।

घायल 

मस्तू भास्कर (एम) 51, एपी,  घायल

डीजीसीए भी कर रही जांच

हादसे के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इसकी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद डीजीसीए व नागरिक उड्डयन की टीम भी इस हादसे को लेकर जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed