{"_id":"6696b0c43f606afddb05bb3f","slug":"uttarkashi-news-protest-over-drinking-water-in-barkot-administration-forcibly-picked-up-fasting-person-2024-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: बड़कोट में पेयजल को लेकर प्रदर्शन, प्रशासन ने अनशनकारी को जबरन उठाया, अनशन स्थल का गेट किया बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: बड़कोट में पेयजल को लेकर प्रदर्शन, प्रशासन ने अनशनकारी को जबरन उठाया, अनशन स्थल का गेट किया बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, बड़कोट(उत्तरकाशी)
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 16 Jul 2024 11:18 PM IST
सार
नगर पंपिंग योजना सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनकारियों को धरना 41वें दिन भी जारी रहा। वहीं धरनास्थल पर पूरण सिंह रावत का अनशन छठवें दिन भी जारी रहा।
विज्ञापन
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आंदोलनकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में पंपिंग पेयजल योजना सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे आंदोलनकारी डीएम और एसपी के आश्वासन के बाद भी नहीं माने। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक पंपिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति शासन से नहीं मिलती है, तब तक वे अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे।
Trending Videos
उधर, देर रात प्रशासन द्वारा एक अनशनकारी को जबरन उठा कर सीएससी नौगांव ले जाया गया तो उसके बाद एक अन्य व्यक्ति अनशन पर बैठ गए उनके समर्थन में भारी भीड़ जुटने लगी। प्रशासन ने अनशन स्थल की दूसरी मंजिल का गेट बंद कर दिया, जिस पर आंदोलनकारी भड़क गए और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रशासन पर आंदोलनकरियों को उकसाने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि नगर पंपिंग योजना सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनकारियों को धरना 41वें दिन भी जारी रहा। वहीं धरनास्थल पर पूरण सिंह रावत का अनशन छठवें दिन भी जारी रहा। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी अर्पण यदुवंशी तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने आंदोलन पर बैठे लोगों से वार्ता की।
Uttarakhand: दिल्ली के श्री केदारनाथ धाम ट्रस्ट और मंदिर का बदलेगा नाम, दोनों के नाम से हटेगा धाम
डीएम ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से पंपिंग योजना निर्माण के लिए लगातार शासन से पत्राचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन और संबंधित विभाग अपनी ओर से प्रयास कर रहा है। इसलिए उन्होंने स्थानीय निवासियों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और धरने पर डटे रहे। उसके बाद एसडीएम मुकेश रमोला ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर डटे रहे और धरना को क्रमश: जारी रखने की बात कही। इस मौके पर केशवगिरी महाराज, सुनील थपलियाल, अजय रावत, अब्बल चंद्र कुमांई, आनंद राणा, मनीषा, आराधना, धनवीर, सोबेंद्र भरत, अमित आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X