{"_id":"693c095cca6b35c418090a94","slug":"datia-viral-video-public-hearing-collector-swapnil-wankhede-elderly-pension-issue-funny-moment-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: भोलापन भी ऐसा! कलेक्टर सामने पर बुजुर्ग बोले- आप साहब नहीं, जनसुनवाई में हंसी की लहर, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: भोलापन भी ऐसा! कलेक्टर सामने पर बुजुर्ग बोले- आप साहब नहीं, जनसुनवाई में हंसी की लहर, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 12 Dec 2025 06:11 PM IST
सार
दतिया जिले की जनसुनवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इंदरगढ़ क्षेत्र का एक बुजुर्ग वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचता है।
विज्ञापन
दतिया जनसुनवाई का वायरल मोमेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दतिया जिले से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इंदरगढ़ क्षेत्र का है, जहां एक बुजुर्ग अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने पहुंचा। लेकिन इसके बाद जो दृश्य सामने आया, उसने पूरे जनसुनवाई कक्ष को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।
वीडियो में बुजुर्ग बताते हैं कि उन्हें अब तक वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, जबकि वह कई बार दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं। उम्मीद लेकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन यहां एक दिलचस्प स्थिति बन गई। जब कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने उनसे आवेदन देने को कहा तो बुजुर्ग ने साफ-साफ कहा,“मैं आवेदन साहब को ही दूंगा… आपको नहीं।”
इस पर कलेक्टर मुस्कुराए और सहज भाव से बोले, “मैं ही साहब हूं, आपकी शिकायत तुरंत देखता हूं।” इसके बाद भी बुजुर्ग कुछ समय तक मानने को तैयार नहीं हुए। काफी समझाने और भरोसा दिलाने के बाद अंततः उन्होंने आवेदन कलेक्टर को सौंप दिया। जनसुनवाई में मौजूद लोग ग्रामीण के भोलापन और सादगी पर हंसी रोक नहीं पाए। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, और कई लोग इसे दतिया जनसुनवाई का “सबसे प्यारा पल” बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पूर्व में भी गला कटने से जा चुकी है मासूम की जान
आपको बता दें, दतिया कलेक्टर स्वप्निल बानखड़े रोजाना फरियादियों की समस्याएं सुन रहे हैं। जनसुनवाई में मेवली की एक आवेदिका ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। आवेदिका का कहना था कि सर्वे नंबर 300, 314 और 341 में उसकी हिस्सेदारी होने के बावजूद हल्का पटवारी ने बिना वैध आदेश के उसका नाम रिकॉर्ड से हटा दिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर गलत तरीके से जमीन अपने नाम करा ली थी, जिसकी अपील पहले एसडीएम सेवढ़ा से सुधारी जा चुकी थी। आवेदिका ने पटवारी और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
वीडियो में बुजुर्ग बताते हैं कि उन्हें अब तक वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, जबकि वह कई बार दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं। उम्मीद लेकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन यहां एक दिलचस्प स्थिति बन गई। जब कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने उनसे आवेदन देने को कहा तो बुजुर्ग ने साफ-साफ कहा,“मैं आवेदन साहब को ही दूंगा… आपको नहीं।”
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर कलेक्टर मुस्कुराए और सहज भाव से बोले, “मैं ही साहब हूं, आपकी शिकायत तुरंत देखता हूं।” इसके बाद भी बुजुर्ग कुछ समय तक मानने को तैयार नहीं हुए। काफी समझाने और भरोसा दिलाने के बाद अंततः उन्होंने आवेदन कलेक्टर को सौंप दिया। जनसुनवाई में मौजूद लोग ग्रामीण के भोलापन और सादगी पर हंसी रोक नहीं पाए। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, और कई लोग इसे दतिया जनसुनवाई का “सबसे प्यारा पल” बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, पूर्व में भी गला कटने से जा चुकी है मासूम की जान
आपको बता दें, दतिया कलेक्टर स्वप्निल बानखड़े रोजाना फरियादियों की समस्याएं सुन रहे हैं। जनसुनवाई में मेवली की एक आवेदिका ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। आवेदिका का कहना था कि सर्वे नंबर 300, 314 और 341 में उसकी हिस्सेदारी होने के बावजूद हल्का पटवारी ने बिना वैध आदेश के उसका नाम रिकॉर्ड से हटा दिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर गलत तरीके से जमीन अपने नाम करा ली थी, जिसकी अपील पहले एसडीएम सेवढ़ा से सुधारी जा चुकी थी। आवेदिका ने पटवारी और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की।

कमेंट
कमेंट X