सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Datia News ›   A four-member team will investigate the collapse of the under-construction gate at Pitambara Peeth

Datia News: पीतांबरा पीठ में निर्माणाधीन द्वार गिरने की जांच चार सदस्यीय टीम करेगी, दोषियों पर होगी कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया Published by: दतिया ब्यूरो Updated Thu, 20 Nov 2025 10:58 PM IST
सार

दतिया के विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन मुख्य द्वार का हिस्सा गिर गया, 8-12 पिलर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने मौका मुआयना किया, चार सदस्यीय टीम से तकनीकी जांच के आदेश दिए। ठेकेदार-प्रबंधन को नोटिस जारी किए गए हैं। गुणवत्ता में चूक पर सख्त कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
A four-member team will investigate the collapse of the under-construction gate at Pitambara Peeth
घटना के बाद कलेक्टर ने किया निरीक्षण
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 

Trending Videos

विश्व प्रसिद्ध श्री पीतांबरा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन मुख्य द्वार का एक हिस्सा गिरने की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। घटना के बाद गुरुवार को जिले की कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े घटनास्थल पर पहुंचे और मंदिर परिसर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही इस मामले को गंभीर मानते हुए चार सदस्यीय टीम को तकनीकी जांच की आदेश दिए।

कलेक्टर ने मंदिर प्रबंधन और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर बुधवार शाम के पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि निर्माण सामग्री, डिजाइन मंजूरी, सुरक्षा मानकों और किसी भी तरह की चूक पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जांच के लिए चार सदस्य टीम गठित की है। इसमें एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और फायर सेफ्टी के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की निर्माण कार्य में कोई भी गड़बड़ी या गुणवत्ता में खराबी पाई जाती है तो उनको छोड़ा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- पीतांबरा पीठ के मुख्य द्वार का निर्माणाधीन हिस्सा ध्वस्त, आठ पिलर गिरे, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

एसडीएम ने मांगे दस्तावेज
वहीं, एसडीएम ने पीतांबरा पीठ प्रबंधन को नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज तीन दिन में प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

मुख्य द्वार का हिस्सा ढह गया था, 12 पिलर क्षतिग्रस्त
बता दें, बुधवार रात निर्माण कार्य के दौरान नवनिर्मित मुख्य द्वार का बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया था। इसमें 12 से 8 पिलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। काम करने वाले मजदूर अपने घर चले गए थे। उसके बाद यह घटना घटी इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed