Datia News: पीतांबरा पीठ में निर्माणाधीन द्वार गिरने की जांच चार सदस्यीय टीम करेगी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
दतिया के विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन मुख्य द्वार का हिस्सा गिर गया, 8-12 पिलर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने मौका मुआयना किया, चार सदस्यीय टीम से तकनीकी जांच के आदेश दिए। ठेकेदार-प्रबंधन को नोटिस जारी किए गए हैं। गुणवत्ता में चूक पर सख्त कार्रवाई होगी।
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध श्री पीतांबरा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन मुख्य द्वार का एक हिस्सा गिरने की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। घटना के बाद गुरुवार को जिले की कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े घटनास्थल पर पहुंचे और मंदिर परिसर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही इस मामले को गंभीर मानते हुए चार सदस्यीय टीम को तकनीकी जांच की आदेश दिए।
कलेक्टर ने मंदिर प्रबंधन और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर बुधवार शाम के पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि निर्माण सामग्री, डिजाइन मंजूरी, सुरक्षा मानकों और किसी भी तरह की चूक पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जांच के लिए चार सदस्य टीम गठित की है। इसमें एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और फायर सेफ्टी के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की निर्माण कार्य में कोई भी गड़बड़ी या गुणवत्ता में खराबी पाई जाती है तो उनको छोड़ा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीतांबरा पीठ के मुख्य द्वार का निर्माणाधीन हिस्सा ध्वस्त, आठ पिलर गिरे, निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल
एसडीएम ने मांगे दस्तावेज
वहीं, एसडीएम ने पीतांबरा पीठ प्रबंधन को नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज तीन दिन में प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
मुख्य द्वार का हिस्सा ढह गया था, 12 पिलर क्षतिग्रस्त
बता दें, बुधवार रात निर्माण कार्य के दौरान नवनिर्मित मुख्य द्वार का बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया था। इसमें 12 से 8 पिलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। काम करने वाले मजदूर अपने घर चले गए थे। उसके बाद यह घटना घटी इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।