सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mexico's tariffs have increased import duty on Indian exports by 75%. Find out which sectors will be affected

Tariff: मेक्सिको के टैरिफ से 75% भारतीय निर्यात पर बढ़ा आयात शुल्क, जानें किस सेक्टर पर क्या पड़ेगा असर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 12 Dec 2025 04:56 PM IST
सार

मेक्सिको ने गैर-एफटीए देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, से आने वाले उत्पादों पर 1 जनवरी 2026 से 5% से 50% तक के भारी आयात शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। जीटीआरआई के अनुसार, इस कदम से भारत का लगभग 75% यानी 5.75 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा।

विज्ञापन
Mexico's tariffs have increased import duty on Indian exports by 75%. Find out which sectors will be affected
भारत-मेक्सिको - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेक्सिको ने गैर-एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) वाले देशों से आने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने का फैसला किया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अनुसार भारत के निर्यात के लिए यह गंभीर चुनौती बनकर उभर सकता है। इसमें कहा गया है कि 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले इन नए शुल्कों का भारत के मैक्सिको को होने वाले निर्यात का करीब 75% हिस्सा प्रभावित होगा। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Cabinet: 2027 में होने वाली जनगणना के लिए कैबिनेट ने दी 11718 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी, जानें अन्य फैसले

विज्ञापन
विज्ञापन

तीन-चौथाई निर्यात पर टैरिफ बढ़कर होगा 35%

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 5.75 अरब डॉलर के निर्यात में से तीन-चौथाई हिस्से पर शुल्क 0 से 15% से बढ़कर औसतन 35% तक पहुंच जाएगा। नए नियमों के तहत मैक्सिको गैर-एफटीए साझेदार देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, से आने वाले उत्पादों पर 5% से लेकर 50% तक का आयात शुल्क लगाएगा।

ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

GTRI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत से मेक्सिको को निर्यात की जाने वाली सबसे बड़ी श्रेणी, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स, सबसे अधिक प्रभावित होंगी। 938.35 मिलियन डॉलर मूल्य के यात्री वाहनों के निर्यात पर शुल्क 20% से बढ़कर 35% हो जाएगा, जिससे कीमतों में प्रतिस्पर्धात्मकता में भारी गिरावट आएगी। 507.26 मिलियन  डॉलर मूल्य के ऑटो कंपोनेंट्स पर टैरिफ 10-15% से बढ़कर 35% हो जाएगा, जिससे मेक्सिको स्थित ऑटोमोटिव आपूर्ति शृंखलाओं में भारत की गहरी भागीदारी बाधित होगी। 390.25 मिलियन डॉलर मूल्य के मोटरसाइकिल निर्यात पर भी शुल्क 20% से बढ़कर 35% होने से असर पड़ेगा।

स्मार्टफोन निर्यात पर भी लगेगा शुल्क

स्मार्टफोन के निर्यात पर पहले कोई शुल्क नहीं लगता था, लेकिन अब इस पर 35% का शुल्क लगेगा। GTRI का कहना है कि पहले स्मार्टफोन बिना किसी शुल्क (0%) के देश में प्रवेश करते थे। जनवरी 2026 से इन पर 35% का शुल्क लगेगा, जिससे मेक्सिको का बाजार इनके लिए लगभग बंद हो जाएगा।

यह क्षेत्र भी होंगे प्रभावित 

स्टील क्षेत्र सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि फ्लैट उत्पादों पर 50% का भारी शुल्क लगाया जाएगा, जिससे भारतीय इस्पात मेक्सिको के बाजार से बाहर हो जाएगा। 547.99 मिलियन डॉलर के औद्योगिक मशीनरी निर्यात पर शुल्क 5-10% से बढ़कर 25-35% हो जाएगा, जिससे लागत में काफी वृद्धि होगी।

245.90 मिलियन डॉलर मूल्य के वस्त्रों और तैयार उत्पादों पर शुल्क 20-25% से बढ़कर 35% हो जाएगा, जिससे भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता में भारी कमी आएगी। वस्त्र निर्यात पर शुल्क 10-15% से बढ़कर 25% हो जाएगा, जबकि सिरेमिक पर शुल्क 25-35% तक पहुंच जाएगा, जिससे लाभमार्जिन कम हो जाएगा।

हालांकि, दवा उद्योग पर इसका मामूली प्रभाव पड़ेगा और यह काफी हद तक अप्रभावित रहेगा, क्योंकि शुल्क में केवल 0-5% से 0-10% की वृद्धि होगी, जिससे मेक्सिको भारतीय जेनेरिक दवाओं के लिए एक स्थिर बाजार बना रहेगा।

भारत दूसरे बाजारों के विकल्प पर ध्यान केंद्रित करेगा

GTRI का कहना है कि मेक्सिको की यह कार्रवाई अमेरिकी व्यापार प्राथमिकताओं के अनुरूप है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापक प्रभाव के बावजूद, भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की उम्मीद नहीं है क्योंकि मेक्सिको से आयात केवल 2.9 अरब डॉलर है, जिससे जवाबी टैरिफ के लिए आर्थिक तर्क और प्रभाव सीमित हो जाता है। जीटीआरआई का कहना है कि वैश्विक व्यापार नियमों में तेजी से हो रही गिरावट को देखते हुए, नई दिल्ली संभवतः निर्यात विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed