सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Vikasnagar News dispute over feeding dogs led to a clash between youths from two communities

Vikasnagar: कुत्तों को खाना खिलाने पर टिप्पणी से हुआ विवाद, दो समुदायों के युवक आपस मे भिड़े, पुलिस ने खदेड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, विकासनगर (देहरादून) Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 30 Dec 2025 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार

Dehradun News: हिंदू संगठन से जुड़े कुछ युवक निराश्रित कुत्तों को भोजन दे रहे थे। इस दौरान वहाँ हिंदू और मुस्लिम युवक ने उन पर गलत टिप्पणी कर दी। जिसके बाद वहां बवाल हो गया।

Vikasnagar News dispute over feeding dogs led to a clash between youths from two communities
विकासनगर में बवाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरबर्टपुर चौक के पास सोमवार देर रात कुत्तों को भोजन खिलाने पर टिप्पणी करने से दो पक्षों में विवाद हो गया। युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष के युवक शामिल थे। मामले ने तूल पकड़ा और हरबर्टपुर चौकी के पास दोनों पक्षों के युवकों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। युवकों ने पुलिसकर्मियों से लाठी छीन कर एक दूसरे के साथ मारपीट की। पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को चौकी से खदेड़ा। दोनों पक्षों के चार युवकों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार हरबर्टपुर चौक के पास एक व्यक्ति की चाय की दुकान हैं। दुकान के बाहर युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। बजरंग दल से जुड़े कुछ युवक दुकान के बाहर निराश्रित कुत्तों को भोजन दे रहे थे। इस दौरान दुकान के भीतर बैठे एक हिंदू और मुस्लिम युवक ने उन पर गलत टिप्पणी कर दी। इससे नाराज तीन युवक दुकान में घुसे और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ और अफवाह फैल गई कि हिंदू - मुस्लिम पक्ष में विवाद हुआ है। कुछ ही देर में चौकी के बाहर बड़ी संख्या में चार पहिया और दो पहिया वाहनों से बजरंग दल, अन्य संगठन और मुस्लिम समुदाय के युवक पहुंच गए। दोनों पक्षों के अभिभावक भी मौके पर आए।
इस दौरान बवाल की आशंका के चलते कोतवाली क्षेत्र के आसपास की सभी चौकियों से पुलिस मौके पर बुला ली गई।

Dehradun: आईबीपीएस स्केल तीन की परीक्षा देने आया संदिग्ध सॉल्वर पकड़ा, करीब 12 परीक्षाओं में भूमिका आई सामने

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन चौकी के अंदर ही दोनों पक्ष एक दूसरे से हाथापाई करने लगे। पुलिसकर्मियों ने लड़ाई - झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के युवकों को चौकी से बाहर खरीदने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ युवक पुलिसकर्मियों से ही लाठी छीन कर एक दूसरे को पीटने लगे। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को मौके से भगाया। कई घंटे तक चौकी के बाहर युवकों की भीड़ जमा रही, हालांकि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत नहीं दी गई। पुलिस की ओर से चार युवकों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बजरंग दल के बताए जा रहे हैं गुट
विवाद और मारपीट में शामिल एक गुट क्षेत्र के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के गुट के कुछ लोग भी मौजूद थे। दूसरे गुट में बजरंग दल और अन्य संगठनों के युवक शामिल थे, हालांकि पुलिस इसे आपसी विवाद बता रही है।

दीपक ने बताया घटना का कारण
पुलिस घटना पर पर्दा डालते हुए इसे मामूली विवाद बता रही थी, जबकि मौके पर भारी भीड़ जमा थी। आक्रोशित युवक एक दूसरे को पीटने पर उतारू थे मौके पर मौजूद हरबर्टपुर निवासी दीपक ने बताया कि सागर और एक अन्य युवक एक संगठन से जुड़े चाय की स्टॉल के संचालक की दुकान के बाहर कुत्तों को खाना खिला रहे थे। इस दौरान दुकान में बैठे अखिल और मोहसिन नाम के युवकों ने उनपर गलत टिप्पणी की। युवकों ने दुकान के भीतर जाकर विरोध किया, इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

युवकों को चिकित्सा जांच के लिए ले जाने के दौरान भी भड़के लोग
दोनों पक्षों के चार युवकों को चिकित्सा जांच के लिए ले जाने के दौरान भी कुछ युवक भड़क गए। उन्होंने विरोध जाहिर किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठी फटकार कर भगाया।

मामला दो पक्षों के बीच विवाद का था। किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के चार युवकों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है।
- शिशुपाल सिंह राणा, वरिष्ठ उप निरीक्षक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed