{"_id":"8697439f15bb3a9b8d7e4b9f915c49b2","slug":"weather-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"आज दून में छाए रहेंगे बादल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आज दून में छाए रहेंगे बादल
देहरादून/ब्यूरो
Updated Thu, 08 Aug 2013 09:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
प्रदेश में बृहस्पतिवार को एक-दो स्थानों पर मध्यम से अधिक (20-50 मिलीमीटर) बारिश संभावित है। इनमें कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर आदि जनपदों के साथ ही गढ़वाल के दून, हरिद्वार आदि जनपद शामिल हैं।

Trending Videos
उधर, बुधवार को राज्य मौसम केंद्र का मौसम का पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठ सका। अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश रही। दून में बूंदाबांदी ही रही। कुल 0.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजधानी में आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 97, जबकि न्यूनतम प्रतिशत 71 दर्ज किया गया। टिहरी में बरसात हुई ही नहीं, जबकि पंतनगर में 0.4 और मुक्तेश्वर में भी 0.1 मिमी बारिश रिकार्ड हुई।
मध्यम से अधिक बारिश
अगले 36 घंटे में प्रदेश में एक-दो स्थानों पर छोड़ तो अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम (पांच से लेकर 30 मिमी) तक बारिश हो सकती है। दून में भी बादल छाए रहेंगे। मध्यम से अधिक बारिश (20 से 50 मिलीमीटर) के एक-दो दौर हो सकते हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो इलाकों में बेहद भारी बारिश की आशंका है।