{"_id":"69639a1a423417827c097789","slug":"youth-is-the-force-that-determines-the-direction-of-the-nation-governor-dehradun-news-c-5-drn1043-876226-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्र की दिशा तय करने वाली शक्ति है युवा : राज्यपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्र की दिशा तय करने वाली शक्ति है युवा : राज्यपाल
विज्ञापन
विज्ञापन
- राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने युवाओं के प्रेरणास्रोत व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, स्वामी विवेकानंद एक दार्शनिक के साथ आत्मविश्वास, चरित्र व राष्ट्रबोध के सशक्त प्रतीक हैं। उनके विचार आज भी युवाओं को आत्मनिर्भर, साहसी व लक्ष्य के प्रति समर्पित बनने की प्रेरणा देते हैं।
राज्यपाल ने कहा, देश का युवा राष्ट्र की दिशा तय करने वाली शक्ति है। युवा अनुभवों से सीखकर जब समाज के साथ आगे बढ़ता है, तभी सशक्त नेतृत्व का निर्माण होता है। सच्चा नेतृत्व वही है जो व्यक्तिगत सफलता से आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र के व्यापक हित के लिए सोचता है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल का यह युग युवाओं के लिए अवसरों और उत्तरदायित्वों से भरा हुआ है। भारत को विकसित राष्ट्र व विश्वगुरु बनाने का संकल्प तभी साकार होगा, जब युवा अपनी ऊर्जा, नवाचार, संकल्प शक्ति को राष्ट्रनिर्माण में लगाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर कर्तव्य, सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र एवं समाज के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनें।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने युवाओं के प्रेरणास्रोत व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, स्वामी विवेकानंद एक दार्शनिक के साथ आत्मविश्वास, चरित्र व राष्ट्रबोध के सशक्त प्रतीक हैं। उनके विचार आज भी युवाओं को आत्मनिर्भर, साहसी व लक्ष्य के प्रति समर्पित बनने की प्रेरणा देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यपाल ने कहा, देश का युवा राष्ट्र की दिशा तय करने वाली शक्ति है। युवा अनुभवों से सीखकर जब समाज के साथ आगे बढ़ता है, तभी सशक्त नेतृत्व का निर्माण होता है। सच्चा नेतृत्व वही है जो व्यक्तिगत सफलता से आगे बढ़कर समाज और राष्ट्र के व्यापक हित के लिए सोचता है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल का यह युग युवाओं के लिए अवसरों और उत्तरदायित्वों से भरा हुआ है। भारत को विकसित राष्ट्र व विश्वगुरु बनाने का संकल्प तभी साकार होगा, जब युवा अपनी ऊर्जा, नवाचार, संकल्प शक्ति को राष्ट्रनिर्माण में लगाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर कर्तव्य, सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र एवं समाज के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनें।