{"_id":"695b7535d09c8a15470d689b","slug":"a-father-and-son-were-brutally-beaten-in-delhi-s-laxmi-nagar-area-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: लक्ष्मी नगर इलाके में दबंगों की गुंडागर्दी, बाप-बेटे के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: लक्ष्मी नगर इलाके में दबंगों की गुंडागर्दी, बाप-बेटे के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 05 Jan 2026 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में 2 जनवरी को हुई एक खौफनाक घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दबंगों ने पिता-पुत्र को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। युवक को बीच सड़क पर उसके कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में दबंगों ने जिम कब्जाने के बाद एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पिता राजेश गर्ग (52) और पुत्र वासु (26) को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने परिवार की महिला से भी बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक पीड़ित राजेश गर्ग परिवार के साथ लक्ष्मी नगर के बैंक एंक्लेव में रहते हैं। परिवार में बेटा वासु और इनकी पत्नी हैं। घटना 2 जनवरी दोपहर की है। पुलिस को दी शिकायत में राजेश की पत्नी ने बताया कि घर के बेसमेंट में इन लोगों ने जिम खोला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिम की देखरेख करने के लिए इन लोगों ने सतीश यादव नामक शख्स को रखा हुआ था। आरोप है कि कुछ समय बाद सतीश ने जिम पर कब्जा कर लिया। पीड़ित परिवार ने जब कब्जा वापस लेने का प्रयास किया तो आरोपी झगड़ा करने लगे। आरोप है कि जिम में सतीश के साथ 15-20 लड़के रहते हैं जो गाली-गलौज और छेड़छाड़ करते रहते हैं। 2 जनवरी को सीवर की लाइन बंद होने के कारण घर में पानी भर रहा था। इस सीवर का कनेक्शन बेसमेंट में है, जहां पर जिम बना है। राजेश गर्ग और उनकी पत्नी बेसमेंट में जाने लगी। इस पर वहां मौजूद किसी लड़के ने सतीश को कॉल कर दी।
आते ही परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी...
राजेश और उनकी पत्नी नीचे जांच कर ही रहे थे कि सतीश कार से अन्य लोगों के साथ वहां आया और राजेश को जिम में घसीटकर निर्वस्त्र करके जिम की रॉड से पीटने लगा। राजेश की पत्नी से भी बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़िता ने पति को बचाने की खूब कोशिश की। इस दौरान आरोपी उनके घर में घुस गए और राजेश के बेटे वासु को सड़क पर घसीटते हुए लाए और उसकी पेंट उतारकर उसे भी पीटा। सब कुछ भीड़ के सामने हुआ लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। बाद में आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दंपती और उनके बेटे को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस की निष्क्रियता और घटना के समय उनकी मौजूदगी को लेकर लोगों में भारी रोष है। इस घटना ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।