सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   A father and son were brutally beaten in Delhi's Laxmi Nagar area

Delhi Crime: लक्ष्मी नगर इलाके में दबंगों की गुंडागर्दी, बाप-बेटे के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Mon, 05 Jan 2026 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में 2 जनवरी को हुई एक खौफनाक घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दबंगों ने पिता-पुत्र को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। युवक को बीच सड़क पर उसके कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा।

A father and son were brutally beaten in Delhi's Laxmi Nagar area
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में दबंगों ने जिम कब्जाने के बाद एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पिता राजेश गर्ग (52) और पुत्र वासु (26) को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने परिवार की महिला से भी बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक पीड़ित राजेश गर्ग परिवार के साथ लक्ष्मी नगर के बैंक एंक्लेव में रहते हैं। परिवार में बेटा वासु और इनकी पत्नी हैं। घटना 2 जनवरी दोपहर की है। पुलिस को दी शिकायत में राजेश की पत्नी ने बताया कि घर के बेसमेंट में इन लोगों ने जिम खोला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिम की देखरेख करने के लिए इन लोगों ने सतीश यादव नामक शख्स को रखा हुआ था। आरोप है कि कुछ समय बाद सतीश ने जिम पर कब्जा कर लिया। पीड़ित परिवार ने जब कब्जा वापस लेने का प्रयास किया तो आरोपी झगड़ा करने लगे। आरोप है कि जिम में सतीश के साथ 15-20 लड़के रहते हैं जो गाली-गलौज और छेड़छाड़ करते रहते हैं। 2 जनवरी को सीवर की लाइन बंद होने के कारण घर में पानी भर रहा था। इस सीवर का कनेक्शन बेसमेंट में है, जहां पर जिम बना है। राजेश गर्ग और उनकी पत्नी बेसमेंट में जाने लगी। इस पर वहां मौजूद किसी लड़के ने सतीश को कॉल कर दी।

आते ही परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी...
राजेश और उनकी पत्नी नीचे जांच कर ही रहे थे कि सतीश कार से अन्य लोगों के साथ वहां आया और राजेश को जिम में घसीटकर निर्वस्त्र करके जिम की रॉड से पीटने लगा। राजेश की पत्नी से भी बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़िता ने पति को बचाने की खूब कोशिश की। इस दौरान आरोपी उनके घर में घुस गए और राजेश के बेटे वासु को सड़क पर घसीटते हुए लाए और उसकी पेंट उतारकर उसे भी पीटा। सब कुछ भीड़ के सामने हुआ लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। बाद में आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दंपती और उनके बेटे को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया।



घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस की निष्क्रियता और घटना के समय उनकी मौजूदगी को लेकर लोगों में भारी रोष है। इस घटना ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed