Delhi: पूर्व CJI पर हमला करने वाले आरोपी वकील राकेश किशोर पर कोर्ट परिसर में चप्पल से हमला, लगाए धार्मिक नारे
कड़कड़डूमा कोर्ट के परिसर में वकील राकेश किशोर पर हमला हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह हमला एक वकील ने ही उनके ऊपर किया है।
विस्तार
कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना में पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने के लिए सुर्खियों में रहने वाले वकील राकेश किशोर को कथित तौर पर चप्पलों से पीटा गया। यह घटना उस समय हुई जब राकेश किशोर कोर्ट परिसर में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घटना के दौरान किशोर 'सनातन धर्म की जय हो' के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं और हमलावरों से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जब तक कि सुरक्षाकर्मी स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सके।
हालांकि, कुछ वकीलों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ वकीलों के गुट को पता चल गया था कि राकेश किशोर मंगलवार को किसी सुनवाई के सिलसिले में कड़कड़डूमा कोर्ट आने वाले हैं। ऐसे में वकीलों ने कथित मारपीट शुरू कर दी।
खबर लिखे जाने तक किशोर ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। वही, इस मामले में शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव नरवीर डबास का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
तत्कालीन सीजेआई पर जूता उछालने की कोशिश कर चुके हैं वकील राकेश किशोर
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने तत्कालीन सीजेआई गवई पर जूता उछालने की कोशिश की थी। हालांकि, यह जूता उन तक नहीं पहुंचा था। वकील ने जब डाइस की ओर बढ़ने की कोशिश की थी तो सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए थे और उन्हें कोर्ट रूम से बाहर ले गए थे। जब वकील को ले जाया जा रहा था तो उन्हें यह कहते सुना गया था- 'सनातन का अपमान नहीं सहेंगे'। वह कथित तौर पर भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना पर पिछले दिनों सीजेआई की टिप्पणी से नाखुश थे।