दिल्ली में मिली अधजली लाश: प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकर पहचान मिटाने के लिए लगा दी आग, पास में पड़ा था 500 का नोट
पूछताछ करने पर मृतक की पहचान गांव नाहरी सोनीपत हरियाणा निवासी 38 साल के भूपेंद्र उर्फ बिनु के रूप में हुई। वह अपने भाई मनोज के साथ सोनीपत में दक्ष प्रॉपर्टी नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
विस्तार
दिल्ली के नरेला इलाके में गुरुवार रात एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। डीलर की पहचान गांव नाहरी सोनीपत हरियाणा निवासी भूपेंद्र उर्फ बिनु के रूप में हुई है। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 1 जनवरी की देर रात नरेला थाना पुलिस को लामपुर स्थित एक खेत में शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। खेत के अंदर पुलिस को एक बाड़ वाले घर में एक पुरुष का शव अधजली अवस्था में पड़ा मिला। मरने वाले के सिर से खून निकल रहा था। एक तसला में पांच सौ का नोट बिना जले हुए हालत में मिले और मृतक का मोबाइल फोन भी मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूछताछ करने पर मृतक की पहचान गांव नाहरी सोनीपत हरियाणा निवासी 38 साल के भूपेंद्र उर्फ बिनु के रूप में हुई। वह अपने भाई मनोज के साथ सोनीपत में दक्ष प्रॉपर्टी नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। साथ ही परिवार वालों और पीड़ित के मोबाइल फोन की तकनीकी जांच से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक किसके संपर्क में था और वह लामपुर इलाके में किसके बुलाने पर आया था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों के मामले में कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर वह आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश कर रही है।