{"_id":"6902bfec27c70a89f50fe647","slug":"aiims-offers-patients-some-new-free-tests-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Free Test: एम्स ने मरीजों को दी कुछ नए निशुल्क टेस्ट की सौगात, ज्ञापन के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Free Test: एम्स ने मरीजों को दी कुछ नए निशुल्क टेस्ट की सौगात, ज्ञापन के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी
ललित कौशिक, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 07:01 AM IST
सार
एम्स ने टोटल बाइल एसिड टेस्ट, एरिथ्रोपोइटिन टेस्ट और थायरोग्लोबुलिन टेस्ट को लेकर किसी प्रकार का शुल्क न लेने का निर्णय लिया है।
विज्ञापन
Delhi AIIMS
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एम्स में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। एम्स ने मरीजों के लिए कुछ और नई जांच निशुल्क कर दी हैं। यह जांच बाजार में 599 रुपये से लेकर 2500 रुपये के बीच में होती है। एम्स ने टोटल बाइल एसिड टेस्ट, एरिथ्रोपोइटिन टेस्ट और थायरोग्लोबुलिन टेस्ट को लेकर किसी प्रकार का शुल्क न लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एम्स की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. निरुपम मदान ने ज्ञापन जारी कर दिशा-निर्देश दिए है।
इसके अनुसार एम्स के सेंट्रल आरआई के प्रजनन जीव विज्ञान विभाग ने मरीजों की नियमित देखभाल के लिए कुछ नए टेस्ट शुरू किए है। इसमें टोटल बाइल एसिड टेस्ट, एरिथ्रोपोइटिन टेस्ट और थायरोग्लोबुलिन टेस्ट शामिल है। सीआरआईए लैब में सभी श्रेणी(ईएचएस लाभार्थी, जेएसएसके, बीपीएल और एबी-पीएमजेएवाई योजना आदि) मरीजों सहित नियमित मरीजों के लिए यह टेस्ट निशुल्क उपलब्ध होंगे। टेस्ट की रिपोर्ट ई-हॉस्पिटल और ओआरएस पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेस्ट के लिए सैंपल न्यू आरएके ओपीडी की सीसीएफ में लिए जाएंगे। बता दें कि बाइल एसिड टेस्ट हेपेटाइटिस, सिरोसिस और कोलेस्टेसिस जैसी लिवर की बीमारियों की पहचान के लिए किया जाता है। इसकी बाजार में जांच 1300 रुपये से लेकर 2500 रुपये है। एरिथ्रोपोइटिन (ईपीओ) टेस्ट एनीमिया के मूल कारण का पता लगाने से लेकर गुर्दे की कार्यक्षमता करने और रक्त विकारों के निदान के लिए किया जाता है। यह टेस्ट बाजार में 599 रुपये से लेकर 2200 रुपये के बीच में होता है।
जबकि थायरोग्लोबुलिन टेस्ट थायरॉयड ग्रंथि द्वारा बनाए थायरोग्लोबुलिन प्रोटीन के स्तर को मापने और मुख्य रूप से थायरॉयड कैंसर के इलाज के बाद इसकी पुनरावृत्ति की निगरानी के लिए किया जाता है। इस टेस्ट की बाजार में 700 रुपये से लेकर दो हजार रुपये है। वहीं एम्स ने सभी फैकल्टी सदस्यों और रेजिडेंट डॉक्टरों को परामर्श दिया है कि सभी प्रिस्क्रिप्शन, डॉग्नोस्टिक अनुरोध पर हस्ताक्षर और स्टैंप आवश्यक तौर पर लगाने के लिए निर्देश है।