{"_id":"6825ab4550a008270409608e","slug":"attackers-opened-fire-on-a-fortuner-rider-near-chhatarpur-metro-station-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: साउथ दिल्ली में सरेआम चलीं कई राउंड गोलियां, गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल; बताई जा रही आपसी दुश्मनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: साउथ दिल्ली में सरेआम चलीं कई राउंड गोलियां, गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल; बताई जा रही आपसी दुश्मनी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 15 May 2025 02:22 PM IST
विज्ञापन
सार
मेहरौली गुरुग्राम रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी। गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

firing

विस्तार
दिल्ली के पॉश इलाके साउथ दिल्ली के मेहरौली गुरुग्राम रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक आज गुरुवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी। गाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार लगभग 10 राउंड गोलियां चलाई गई हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और आला पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। स्पॉट को घेरकर वहां पर छानबीन की जा रही है। मौके पर क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि यह गैंगवॉर का मामला नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यह आपसी दुश्मनी की वजह से फायरिंग का मामला है। यह वारदात महरौली थाना के कमांडर चौक के पास हुई है। अरुण लोहिया नाम के शख्स को गोली लगी है, जो गाड़ी में सवार था। अभी तक की छानबीन में यह पता चला है कि गोली चलाने वाले पीड़ित को जानते हैं, उसी के गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है।