सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Bloody game in different areas of Delhi, five murders took place.

Murders: झगड़ा, शक और साजिश में रक्तपात... दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में खूनी खेल, साल शुरू होते ही पांच कत्ल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 03 Jan 2026 06:04 AM IST
विज्ञापन
सार

घटनाएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि छोटी-छोटी बातों पर बढ़ती हिंसा राजधानी के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है...

Bloody game in different areas of Delhi, five murders took place.
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल की शुरुआत राजधानी दिल्ली के लिए खून-खराबे के साथ हुई। अलग-अलग इलाकों में मामूली विवाद, शक और आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। प्रसाद नगर से लेकर आदर्श नगर, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी और नरेला तक हत्या की अलग-अलग वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ की तलाश जारी है। घटनाएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि छोटी-छोटी बातों पर बढ़ती हिंसा राजधानी के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है...

Trending Videos


नरेला में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शव जलाने की कोशिश
नरेला इलाके में बृहस्पतिवार देर रात नाहरी गांव सोनीपत हरियाणा निवासी भूपेंद्र उर्फ बिनु (38) नाम के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के बाद शव जलाने की कोशिश की। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी के अनुसार, 1 जनवरी की देर रात नरेला थाना पुलिस को लामपुर स्थित एक खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को खेत में बने बाड़ वाले घर में एक पुरुष का अधजला शव मिला, जिसके सिर से खून बह रहा था। शव के पास नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद हुए। जांच में सामने आया कि भूपेंद्र अपने भाई के साथ सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डिटेल और परिजनों से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि भूपेंद्र लामपुर किसके बुलाने पर आया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।  

दूसरे पक्ष का साथ देने के शक में युवक की हत्या
प्रसाद नगर इलाके में झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष का साथ देने के शक में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हर्ष पवार (22) और निखिल पवार उर्फ निशांत (24) के रूप में हुई है। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 29 दिसंबर को लोकनायक अस्पताल से एक युवक के चाकू लगने की सूचना मिली थी। 

गंभीर हालत में भर्ती 29 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसकी पहचान बाद में सुमित के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि आरोपियों का सुमित के दोस्त से पुराना विवाद था। विवाद के दौरान सुमित द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपियों को गलतफहमी हो गई और तीसरे आरोपी सन्नी ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। ब्यूरो

आदर्श नगर में गाली देने से मना किया तो चाकू घोंपकर मार डाला
आदर्श नगर इलाके में बृहस्पतिवार रात घर के बाहर गाली-गलौज करने से मना करने पर बदमाशों ने 50 वर्षीय बिहारी लाल नाम के अधेड़ की चाकू से हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे एक नाबालिग को पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसने नौवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बिहारी लाल ए-ब्लॉक, लालबाग में परिवार के साथ रहते थे और शास्त्री नगर की फैक्टरी में काम करते थे। रात करीब सात बजे फैक्टरी से लौटने पर घर के बाहर गाली दे रहे लड़कों से मना किया था, इसी बात पर हमला हुआ। पकड़े गए नाबालिग की निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया गया है।

सुल्तानपुरी में नाबालिग की हत्या, बचाव में आई मां पर हमला
सुल्तानपुरी इलाके में बृहस्पतिवार रात 15 वर्षीय किशोर ऋषभ की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने पहुंची मां बाली पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी विक्रम उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। बाहरी जिला पुलिस के अनुसार, आरोपी का किशोर की मां से सहमति संबंध था, जिसका ऋषभ विरोध करता था। इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। घटना रात करीब 11:30 बजे सी-ब्लॉक सुल्तानपुरी में हुई। दोनों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

मंगोलपुरी में पुरानी रंजिश ने ली जान, दोस्त गंभीर
मंगोलपुरी इलाके में बृहस्पतिवार रात पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय विकास की चाकू से हत्या कर दी गई, जबकि उसका दोस्त संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें चार नाबालिग शामिल हैं। विकास ई-रिक्शा चलाता था और परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहता था। नए साल की पार्टी के बाद वह दोस्तों के साथ डी-ब्लॉक में खड़ा था, तभी कुछ लड़कों से कहासुनी हो गई। इसके बाद छह लोगों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। संदीप बीच-बचाव में आया तो उसे भी चाकू मार दिया गया। दोनों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां विकास की मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed