केजरीवाल पर मिर्ची फेंकने वाले को हुई 14 दिन की जेल, दिया है चैलेंज- जेल से लौटकर मारूंगा गोली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय में मंगलवार को उनके चैंबर के सामने एक व्यक्ति ने मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। पुलिस ने आज उसे तीस हजारी कोर्ट के सामने पेश किया जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि आरोपी अनिल को जब पुलिस ने पकड़ा था तभी उसने पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी बात कही थी।

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पहुंचकर हमलावर ने सीएम के पैर छुए और फिर चश्मे पर हाथ मारा। इससे उनका चश्मा भी टूट गया। अचानक हुई इस घटना में मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में शिकायत तो दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है।
हमलावर ने सीएम को धमकी दी कि इस घटना के बाद वह जेल तो जाएगा, लेकिन लौटकर गोली मार देगा। खैनी की पुड़िया में भर कर लाए मिर्च पाउडर को पुलिस ने बरामद कर लिया। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी ने मां की बीमारी के नाम पर सचिवालय के अंदर जाने का पास बनवाया था।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद करीब 2:25 बजे तीसरी मंजिल पर अपने चैंबर से निजी सचिव के साथ बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान नारायणा के अनिल कुमार शर्मा ने उन्हें आवाज दी। वह मुख्यमंत्री की तरफ बढ़ा और उनके हाथ में एक पेपर थमाया। इसके तुरंत बाद उसने केजरीवाल के पैर छुए और चश्मे पर झपट्टा मारा।
चश्मा टूट गया, लेकिन उनकी आंखों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी दौरान उसने मिर्च पाउडर भी फेंका। पता चला है कि सचिवालय के किसी कर्मचारी की पहचान पर आरोपी को पास जारी हुआ था।
दिल्ली पुलिस और भाजपा पर आरोप
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घटना को दिल्ली पुलिस और भाजपा की साजिश करार दिया है। उन्होंने सवाल किया कि यह कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति अति सुरक्षित क्षेत्र सचिवालय के अंदर तक मिर्च पाउडर लेकर पहुंच जाए। उसके हाथ में पिस्टल, तेजाब होता तो क्या होता? दिल्ली पुलिस का कहना है कि चश्मा छीनने के दौरान मुख्यमंत्री के स्टाफ ने अनिल कुमार को पकड़ लिया था।
भाजपा इस घटना की निंदा करती है। ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। मामले में सख्ती से निपटा जाए। - मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा