सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Cough is not going away for a long time due to air Pollution

प्रदूषण कर रहा बहुत परेशान: लंबे समय तक खत्म नहीं हो रही खांसी, डॉक्टर बोले- ये लोग रखें अपना खास ध्यान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 05 Nov 2024 07:14 AM IST
सार

लोकनायक के डॉक्टर ने बताया कि मौसम सर्द होने के साथ मौसमी बीमारी बढ़ जाती है। ऐसे में प्रदूषण इन समस्याओं को और बढ़ा देता है। काफी लोग खांसी जुकाम से परेशान हैं। ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सांस लेने की तकलीफ और ज्यादा गंभीर हो जाती है।

विज्ञापन
Cough is not going away for a long time due to air Pollution
दिल्ली में वायु प्रदूषण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्द होते मौसम के साथ बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों की समस्या बढ़ा दी है। सुबह और शाम के समय सड़क पर निकल रहे लोग लंबे समय तक खांसी, आंखों व गले में जलन, सांस लेने में दिक्कत के साथ परेशान हो रहे हैं। इनमें छोटे बच्चों की संख्या काफी है। खासकर स्कूल जाने वाले छोटों बच्चों में परेशानी दिख रही है।

समस्या बढ़ने के साथ ऐसे मरीजों की संख्या अस्पताल में भी बढ़ गई है। एम्स, सफदरजंग, डॉ. राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग, लोक नायक, गुरु गोविंद सिंह, गुरु तेग बहादुर, बाबा साहेब अंबेडकर, संजय गांधी सहित दिल्ली के अन्य अस्पतालों की मेडिसिन की ओपीडी में 20 फीसदी तक ऐसे मरीज बढ़ गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम सर्द होने के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। निचले स्तर पर प्रदूषण कण होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसमें ऐसे लोग भी परेशान हो रहे हैं जिन्हें पहले कोई समस्या नहीं रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रदूषण क्लीनिक के बारे में डॉ. रमेश मीणा ने बताया कि सोमवार को चलने वाले इस क्लीनिक में करीब 15 मरीज आए। इन सभी को सांस लेने की दिक्कत रही। वहीं अन्य डॉक्टर ने बताया कि पंजीकरण सिस्टम न चलने के कारण मरीजों का सही आंकड़ा नहीं मिल पाया, लेकिन प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ मरीज बढ़ रहे हैं। यहां आने वाले मरीज आंखों और गले में जलन, सांस लेने में दिक्कत, त्वचा में दिक्कत के साथ लोग पहुंच रहे हैं।

वहीं लोकनायक के डॉक्टर ने बताया कि मौसम सर्द होने के साथ मौसमी बीमारी बढ़ जाती है। ऐसे में प्रदूषण इन समस्याओं को और बढ़ा देता है। काफी लोग खांसी जुकाम से परेशान हैं। ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सांस लेने की तकलीफ और ज्यादा गंभीर हो जाती है।

रखे अपना विशेष ध्यान
डॉक्टरों ने कहा कि बढ़ते मौसम के बीच बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिला, अस्थमा, सांस के रोगी सहित दूसरे रोग के गंभीर मरीज अपना विशेष ध्यान रखें। ऐसे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर रहती है। इनमें समस्या होने की आशंका सबसे ज्यादा होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed